Mangal Gochar 2025: कर्क राशि में हुआ मंगल का प्रवेश, इन 3 राशि वालों को रहना होगा सावधान!

Mangal Gochar 2025: कर्क राशि में हुआ मंगल का प्रवेश, इन 3 राशि वालों को रहना होगा सावधान!

Mangal Rashi Parivartan 2025

Mangal Rashi Parivartan 2025: ज्योतिष शास्त्र में मंगल एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा गया है. मंगल को साहस, पराक्रम, ऊर्जा, भूमि, रक्त, भाई, युद्ध, और सेना का कारक माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल के राशि परिवर्तन करने को भी बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. अब मंगल मिथुन से कर्क राशि में प्रवेश कर गए हैं. मंगल अब 6 जून तक कर्क राशि में गोचर करेंगे. कर्क राशि का स्वामित्व चंद्रमा के पास है.

इन 3 राशि वालों को रहना होगा सावधान

कर्क राशि मंगल की नीच राशि मानी जाती है. कर्क राशि में प्रवेश करने के बाद मंगल का प्रभाव क्षीण होता है. ऐसे में मंगल का ये राशि परिवर्तन कुछ राशि के जातकों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकता है. इन राशियों को सेहत, कारोबार, पारिवारिक और आर्थिक परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में इन राशि वालों को बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.

मेष राशि

मंगल का प्रवेश मेष राशि के चौथे भाव में हुआ है. ऐसे में मंगल का ये राशि परिवर्तन मेष राशि वालों के लिए समस्याएं पैदा कर सकता है. घर-परिवार में क्लेश हो सकता है, जिससे मानसिक तनाव रह सकता है. गलत संगत में पड़ने से मान-सम्मान में कमी आ सकती है. इस समय कार्यक्षेत्र में होने वाली राजनीति से बचकर रहें. नकारात्मक विचार मन में न लाएं. साथ ही नकारात्मक विचार वाले लोगों से भी दूरी भी बनाकर रखें.

कर्क राशि

मगंल का कर्क राशि के लग्न भाव में प्रवेश हुआ है. ऐसे में इस समय लोगों से बहस करने से बचें. संतान पक्ष को लेकर थोड़ी चिंता रह सकती है. रक्त से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. इस समय सेहत का विशेष ध्यान रखें. योग-ध्यान और व्यायाम करें. इससे लाभ अवश्य मिलेगा.

धनु राशि
मंगल का धनु राशि के आठवें भाव में प्रवेश हुआ है. मंगल का ये राशि परिवर्तन धनु राशि वालों को परेशानी में डाल सकता है. लव लाइफ में दिक्कतें हो सकती हैं. छात्रों की एकाग्रता में कमी आ सकती है. इस समय में वाद-विवाद में न पड़ें. वाहन चलाते समय कोई लापरवाही न करें. नियमों को न तोड़ें.

Navratri 2025 7th Day Maa Kalratri: नवरात्रि के सातवें दिन ऐसे करें मां कालरात्रि को प्रसन्न, जानें पूजा सामग्री, विधि, मंत्र, भोग, आरती और सब कुछ

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के नियमों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *