थाईलैंड पहुंचे मोदी का जोरदार स्वागत, वंदे मातरम्- जय हिंद के लगे नारे, Video देखकर पड़ोसियों की फूली सांसे.

PM Modi in Thailand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय थाईलैंड दौरे पर छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुरुवार को बैंकॉक पहुंचे। एयरपोर्ट पर थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री प्रसर्ट जंतररुआंगटोंग और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने “मोदी-मोदी” और “वंदे मातरम” के नारों के साथ उनका जोशपूर्ण स्वागत किया।

थाईलैंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

मौजूद भारतीय समुदाय का अभिवादन किया

होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया

होटल में पहुंचे और गरबा का आनंद लिया

मोदी ने रामायण के थाई संस्करण, रामकियेन को देखा

पीएम मोदी ने अपनी श्रीलंका यात्रा के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे 4 से 6 अप्रैल तक श्रीलंका में रहेंगे। यह यात्रा श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की हाल ही में हुई भारत यात्रा के बाद हो रही है। इस दौरान वे दोनों देशों के बीच बहुआयामी मैत्री संबंधों की समीक्षा करेंगे और नए सहयोग के अवसरों पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मैं वहां होने वाली विभिन्न बैठकों का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

 

यह भी पढ़ें:

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पास, पक्ष में 288 और विपक्ष में पड़े 232 वोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *