
गार्डन गैलेरिया मॉल (फाइल फोटो)
नोएडा का गार्डन गैलेरिया मॉल एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार मॉल में डांस कर रही युवती से छेड़खानी का मामला सामने आया है. तीन युवकों ने युवती से अपने साथ डांस करने को कहा. मना करने पर उससे छेड़खानी की गई और उसे उठाकर ले जाने की धमकी दे दी. नोएडा सेक्टर-39 थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि घटना के दौरान मॉल प्रबंधक ने आरोपी युवकों को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और युवती से छेड़खानी करते रहे. जब युवक नहीं माने तो इसकी शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. घटना के मुताबिक, वारदात वाले दिन आरोपी युवक शराब के नशे में थे. घटना 28 मार्च की बताई जा रही है.
आरोपी युवकों ने की युवती के साथ छेड़खानी
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवती अपनी दो सहेलियों के साथ गार्डन गैलेरिया मॉल में पार्टी करने गई थी. वहां उन्होंने खाना खाया और पार्टी एंजॉय करने लगीं. आरोप है कि जब वह पार्टी में डांस कर रहीं थीं. तभी तीन युवक शराब के नशे में आए और उनसे छेड़खानी करने लगे. उनके विरोध करने पर वह उन्हें धमकी देने लगे. आरोप है कि तीनों युवक उनसे अपने साथ डांस करने की बोल रहे थे, जिसका युवती ने विरोध किया.
पुलिस ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार
इस बीच आरोपी युवक उसकी सहेली से छेड़खानी करने लगे. जब पीड़ित युवती ने मना किया गतो वह अलग-अलग बहाने से उनके छेड़खानी करने लगे. इस बीच आरोपी युवकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की करना शुरू कर दी और उन्हें गलत तरीके से छूने लगे. युवतियों ने इसकी शिकायत मॉल प्रबंधक से की. मॉल मैनेजर ने आरोपी युवकों को समझाया लेकिन वह नहीं माने. इसपर पुलिस से शिकायत की गई, जिसके बाद तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पहले भी हो चुके हैं विवाद
गार्डन गैलेरिया मॉल इससे पहले भी चर्चा में रहा है. सितंबर 2024 में डांस को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. उनके बीच हाथापाई और फायरिंग हुई थी. पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. बीते मार्च के महीने में भी दो पक्ष मॉल से बाहर निकलर आपस में भिड़ गए थे. उनके बीच जमकर मारपीट हुई. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था.