Shraddha Arya Twins: टेलीविजन का पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ टीवी सीरियल में प्रीता का किरदार निभा कर घर-घर में फेमस हुई श्रद्धा आर्या ने कुछ महीने पहले जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। श्रद्धा आर्या के बच्चों की एक झलक देखने के लिए फैंसी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अब श्रद्धा आर्या ने अपने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए सोशल मीडिया पर ट्विंस की कुछ तस्वीरें शेयर की है। 4 महीने बाद श्रद्धा आर्या ने अपने बच्चों की पहली झलक दिखाई है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने बच्चों के नाम का भी खुलासा कर दिया है।
श्रद्धा आर्या ने दिखाई बच्चों की झलक
टेलीविजन के फेमस अभिनेत्री श्रद्धा आर्य ने 29 नवंबर को बेटी और बेटे को जन्म दिया था। श्रद्धा आर्य ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह अपने बच्चों के साथ दिखाई दे रही हैं। श्रद्धा आर्या की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। श्रद्धा आर्य ने दोनों बच्चों की शक्ल घिबली आर्ट से दिखाई है। फैमिली फोटो और बच्चों की सिंगल फोटोज में सब बहुत प्यारे लग रहे हैं। इस पोस्ट के साथ श्रद्धा आर्या ने अपने बच्चों के नाम का भी खुलासा किया है।
श्रद्धा आर्या ने बच्चों के नाम का किया खुलासा
सोशल मीडिया पर श्रद्धा आर्या ने जो तस्वीरें शेयर की है उसके साथ उन्होंने लिखा,’मिलिए हमारे दो छोटे बवंडरों से, शौर्य और सिया क्यों की जीवन बहुत पीसफुल था एक बस क्योटिक नहीं था।’ श्रद्धा आर्या ने अपने बच्चों के बहुत ही प्यारे नाम रखे हैं श्रद्धा आर्या ने बेटे का नाम शौर्य और बेटी का नाम सिया रखा है। श्रद्धा आर्या की इस पोस्ट पर फैंस भी ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।