हरियाणा में जेजेपी संगठन की मजबूती, विस्तार पर हुआ गंभीर विमर्श, पार्टी प्रभारियों ने लिए कार्यकर्ताओं से अमूल्य सुझाव


Just Abhi

हरियाणा के सिरसा में जेजेपी के पूर्व पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक पार्टी के जिला मुख्य कार्यालय में हुई जिसमें जेजेपी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन सचिव व सिरसा प्रभारी राजेंद्र लितानी, कुलजीत कुलडिय़ा व सेवानिवृत्त एक्सीएन धर्मपाल पहुंचे। पार्टी के जिला कार्यालय में पहुंचने पर उपरोक्त पार्टी नेताओं का जिला कार्यकारिणी की ओर से भव्य अभिनंदन किया गया। 

पार्टी प्रभारियों ने सभी पदाधिकारयों व कार्यकर्ताओं के साथ सबसे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के जन्मदिन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए केक काटा और उनकी लंबी उम्र की कामना की। बैठक के दौरान पार्टी के वरिष्ठ तीनों नेताओं ने उपस्थित पूर्व पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन की मजबूती एवं विस्तार संबंधी विमर्श करने के साथ-साथ पिछले दिनों पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णयों से अवगत करवाया। सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से कहा कि पार्टी हाईकमान का जो भी निर्णय होगा उसका सभी सम्मान करेंगे और दी गई किसी भी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व उत्साह से निभाएंगे। 

सभी पूर्व पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एकस्वर में कहा कि सभी मिलकर संगठन को पहले से भी अधिक मजबूत बनाएंगे। इस बैठक में पार्टी प्रभारियों ने सभी कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके बहुमूल्य सुझावों को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाया जाएगा। प्रभारी राजेंद्र लितानी ने कहा कि जननायक जनता पार्टी जल्द ही अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर पार्टी कार्यकर्ताओं को उचित दायित्व सौंपेगी और पहले से भी कहीं अधिक मजबूत संगठन बनाएगी। साथ ही पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान चलाए जाने पर भी गंभीर विमर्श हुआ।

ताऊ देवीलाल पुण्यतिथि पर होंगे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम
पार्टी की इस अहम बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 6 अप्रैल को देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर जननायक जनता पार्टी प्रदेशभर में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। बैठक के अंत में पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने सभी प्रभारियों, पूर्व पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए प्रभारियों से कार्यकर्ताओं के अमूल्य सुझाव पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने की अपील की। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *