Waqf Bill: विवादित वक्फ संसोधन बिल लोकसभा में बुधवार को 12 घंटे की चर्चा के बाद पास हो गया। रात 2 बजे में वोटिंग में 520 सांसदों ने भाग लिया। इसमें 288 ने पक्ष में और 232 ने विपक्ष में मतदान किया। आज बिल राज्यसभा में पेश होगा। इससे पहले चर्चा के दौरान सांसद में जमकर हंगामा हुआ। AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिल फाड़ दिया और कहा कि यह मुसलमानों को जलील करने वाला है। औवेसी के इस कदम पर मुस्लिम समुदाय गदगद है।
बुजदिलों की भीड़ में एक शेर काफी
दिल्ली AIMIM के अध्यक्ष शोएब जमई ने औवेसी के इस कदम की खूब तारीफ की। शोएब जमई ने अपने सोशल मीडिया पर असदुद्दीन ओवैसी के भाषण का वीडियो शेयर कर लिखा है कि एक अकेला ही बुजदिलों की भीड़ के लिए काफी है। बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब ने विरोध दर्ज करने के लिए वक़्फ़ बिल की कॉपी को संसद में भाषण के दौरान फाड़ डाला। याद कीजिए, उन्होंने CAA कानून के बिल को भी संसद में फाड़ दिया था।
एक अकेला ही बुजदिलों की भीड़ के लिए काफी है।✊👏
राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब ने विरोध दर्ज करने के लिए वक़्फ़ बिल की कॉपी को संसद में भाषण के दौरान फाड़ डाला।
याद कीजिए, उन्होंने CAA कानून के बिल को भी संसद में फाड़ दिया था।— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) April 2, 2025
नए बिल में क्या है?
नए विधेयक के अनुसार, संपत्ति का मालिक ट्रिब्यूनल के अलावा रेवेन्यू कोर्ट, सिविल कोर्ट या अन्य उच्च न्यायालय में अपील कर सकेगा। वक्फ ट्रिब्यूनल के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की जा सकेगी। जब तक किसी ने संपत्ति वक्फ को दान नहीं की है, तब तक वह वक्फ संपत्ति नहीं होगी। भले ही उस संपत्ति पर मस्जिद क्यों न बनी हो। वक्फ बोर्ड में 2 महिलाएं और 2 अन्य धर्म के सदस्य नियुक्त किए जा सकेंगे।
तंत्रमंत्र कर वर्जिन लड़कियों का छूते हैं प्राइवेट पार्ट, साढ़े 5 फिट लंबी लड़कियों से बनाते संबंध, संभल में युवतियों का बुरा हाल
वक़्फ़ को लेकर तिलमिलाए संभल सांसद, भरी संसद में सीना ठोककर बोला मुसलमान है भारत का मालिक, नहीं करेंगे बर्दाश्त