इस हॉरर-कॉमेडी का अप्रैल में होगा धमाका, डर और मस्ती के नए सफर पर ले जाएंगी ये नई फिल्म..

‘स्त्री’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी बेहतरीन हॉरर-कॉमेडी की शानदार सफलता के बाद अब मेकर्स ने बेक-टू-बैक कई बॉलीवुड हॉरर फिल्मों का ऐलान किया है। इनमें संजय दत्त की फिल्म ‘द भूतनी’, नुसरत भरूचा की ‘छोरी 2’, काजोल की ‘मां’ और अक्षय कुमार की ‘भूत बंगला’ शामिल है। वहीं अब इस लिस्ट में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती का नाम भी जुड़ गया है जो ‘ओए भूतनी के’ में नजर आने वाले हैं। मिथुन चक्रवर्ती का न कोई फिल्मी बैकग्राउंड रहा और न ही इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर, लेकिन फिर भी उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से एक अलग पहचान बनाई है। अब उनके बेटे अपनी नई फिल्म से सिनेमाघरों में तहलका मचाने को पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी दिनों से जबरदस्त बज बना हुआ है।

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे का होगा बॉक्स ऑफिस पर धमाका 

संजय दत्त की फिल्म ‘द भूतनी’ के अलावा अप्रैल में सिनेमाघरों में ‘ओए भूतनी के’ भी दस्तक देने वाली है। यह फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को रिलीज होने वाली है। मिमोह चक्रवर्ती दूसरी बार किसी हॉरर-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। इसके पहले वह विक्रम भट्ट की हॉरर मूवी ‘हॉंटेड थ्रीडी’ में दिखाई दिए थे। अब विजन मोशन फिल्म्स के बैनर तले बनी इस अपकमिंग मूवी में मिमोह बॉलीवुड एक्टर आदित्य कुमार, निकिता शर्मा, डायना खान, रोहित सूर्यवंशी, अमित सिन्हा, जितेंद्र यादव और जीत राय जैसे बेहतरीन सितारे दिखाई देंगे।

ओए भूतनी के बारे में

फिल्म के निर्माता जसपाल सिंह पी घुनिया, राजेश शाक्या, प्रवीण बब्बर सूर्यवंशी और नितिन यू. तिवारी हैं। वहीं ‘ओए भूतनी के’ के निर्देशक अजय कैलाश यादव है। इस फिल्म को देख आपको ‘स्त्री’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों की याद आने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *