CM योगी पर की अभद्र टिप्पणी, सद्दाम की गिरफ्तारी पर भिड़ गए दो पुलिस अफसर, क्या है पूरा मामला?

CM योगी पर की अभद्र टिप्पणी, सद्दाम की गिरफ्तारी पर भिड़ गए दो पुलिस अफसर, क्या है पूरा मामला?

केशव कुमार एसपी और विशाल पांडे एएसपी पश्चिमी, अंबेडकरनगर

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में अजीब मामला सामने आया है. यहां एक हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी को लेकर जिले के दो बड़े पुलिस अफसर आमने-सामने आ गए हैं. एक अफसर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किए जाना बता रहे हैं तो दूसरे अफसर इससे साफ इनकार कर रहे हैं. चर्चा है कि हिस्ट्रीशीटर के रूआब के आगे पुलिस ही आपस में उलझ के रह गई है. जिले के इन उच्च अधिकारियों के ऑडियो वायरल हो रहे हैं.

हिस्ट्रीशीटर पर उत्तर प्रदेश के सीएम और हिंदू धर्म पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. जब इस संबंध में आरोपी पर पुलिस कार्रवाई को लेकर जानना चाहा तो, बुधवार को एसपी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर की कल ही गिरफ्तारी हो गई है. वहीं, जिले के एएसपी का कहना है कि अभी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. पुलिस ने 30 मार्च को उस पर मुकदमा दर्ज किया है. इस विवाद के बाद पुलिस ने आज यानि बुधवार को हिस्ट्रीशीटर आरोपी को गिरफ्तार किया है.,

CM योगी और हिंदू धर्म पर अभद्र टिप्पणी

मामला अकबरपुर कोतवाली से जुड़ा है. उक्त कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुरादाबाद निवासी इम्तियाज ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया, जिसमें बताया गया कि हिस्ट्रीशीटर सद्दाम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हिंदू धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है. तहरीर के मुताबिक, इम्तियाज मोहल्ले में ही चाय की दुकान चलाता है. आरोपी सद्दाम उसी के मोहल्ले का निवासी है.

साधु की साथ मारपीट

30 मार्च की देर शाम को इम्तियाज की दुकान के सामने सड़क के किनारे ये सद्दाम अपने साथियों के साथ बैठ कर शराब पी रहा था. इसी दौरान एक साधू उस रास्ते से गुजरा, जिसे देखकर सद्दाम और उसके साथियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हिंदू धर्म को संबोधित कर अपशब्द कहने लगे. इसके बाद उन्होंने साधू को पीटना शुरू कर दिया. साधू के पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ 30 मार्च को मुकदमा दर्ज कर लिया.

पुलिस अफसरों के अलग-अलग बयान

हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई को लेकर मीडियाकर्मियों ने जब एसपी केशव कुमार से बुधवार की दोपहर में पूछा तो उन्होंने कहा कि आरोपी को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके कुछ देर बाद जब मीडिया को भनक लगी कि आरोपी बाहर है तो दोबारा अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे से बात की गई, जिनके द्वारा बताया गया कि मुकदमा दर्ज है, गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी पर दोनों अधिकारियों के अलग-अलग बयान जिले में चर्चा का विषय बन गए. अधिकारियों के इस बयान की ऑडियो क्लिप भी वायरल हो गई. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए गुरुवार को आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *