
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के करंडा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ गैंगरेप का प्रयास किया गया. जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसका साड़ी से गला घोंट दिया. वह यहीं रुके उन्होंने महिला का गला चाकू से रेत दिया. घायल अवस्था में मिली महिला ने तीन आरोपियों का नाम बताया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है.
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने शराब पीकर महिला के साथ गैंगरेप का प्रयास किया और उसके विरोध करने पर उसका गला घोंट दिया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है. पीड़ित महिला ने एक आरोपी को चप्पल से मारा, जिससे आहत होकर आरोपियों ने पीड़िता की ही साड़ी से गला दबा दिया और जब वह बेहोश हो गई. तीनों उसे छोड़कर भाग गए. बाद में पकड़े जाने के डर से वापस पहुंच उन्होंने चाकू से उसका गला रेत दिया.
29 मार्च को गंभीर हालत में मिली थी महिला
गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र के करंडा लाल के पास एक महिला 29 मार्च को बिना साड़ी के और गला कटे हुए स्थिति में गंभीर अवस्था में मिली थी, जिसकी जानकारी पर पुलिस उसे तत्काल गाजीपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एडमिट करा कर उसका इलाज कराया. लेकिन मामला क्रिटिकल होने के कारण उसे डॉक्टरों ने तत्काल ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया. इस मामले में यह पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर महिला के गला काटने और उसे बगैर साड़ी के वहां मिलने के पीछे क्या राज है. महिला की गला कटे होने के कारण वह बोल पाने की भी स्थिति में नहीं थी, तब लोगों ने दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की थी.
गांव के तीन लोगों का बताया नाम
इलाज के बाद महिला जब बोलने की स्थिति में हुई तब उसने गांव के ही तीन लोगों का नाम बताया, जिसके साथ महिला अपने रिश्तेदारी की एक तेरहवीं के कार्यक्रम में दो बाइकों पर बैठकर गई थी. महिला ने तीनों आरोपियों का नाम मोनू ,सूरज और श्रवण बताया. पुलिस ने जब महिला के निशानदेही पर तीनों युवकों के बारे में खोजबीन आरंभ किया और मोनू बिंद और सूरज बिंद को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई.
महिला से गैंगरेप का प्रयास
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लोग महिला के एक रिश्तेदारी में तेरहवीं का कार्यक्रम था, जिसको लेकर वह जा रहे थे. लेकिन उसके पहले तीनों ने मिलकर शराब पिया और फिर उसे लेकर चलने लगे. लेकिन जब वह करंडा ताल के पास सुनसान स्थान पर पहुंचे तब उन लोगों की नियत बदल गई और फिर बाइक रोककर महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया. इसी प्रयास में महिला की साड़ी उससे अलग हो गई.
महिला का गला रेतकर हुए फरार
इसी दौरान महिला ने उसमें से एक युवक को चप्पलों से मार दिया. इसके बाद इन लोगों ने गुस्से में महिला की साड़ी से ही उसका गला दबा दिया, जिससे महिला बेहोश हो गई और इसके बाद यह तीनों वहां से भाग निकले. लेकिन कुछ दूर भगाने के बाद इन लोगों को लगा कि कहीं महिला उन लोगों का नाम बता दे तो पकड़े जाएंगे. इसके बाद यह लोग सब्जी काटने वाला एक चाकू खरीदा और फिर वापस आकर महिला का गला रेत कर फरार हो गए. पुलिस ने इन दोनों युवकों से पूछताछ में चाकू को भी बरामद कर लिया है और दोनों गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया.