स्कूलों की छुट्टियों की लिस्ट हुई जारी, 13 दिन स्कूलों की रहेगी छुट्टी ╻

Holidays Declared in MP

Public Holidays: मध्यप्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय ने निर्देश दिए हैं कि राज्य के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में सालभर में कम से कम 300 दिन पूरक पोषण आहार दिया जाना अनिवार्य होगा. इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और छोटे बच्चों को पोषण प्रदान करना है. जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास सही तरीके से हो सके. इस नियम के तहत सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि पोषण आहार बिना किसी रुकावट के जारी रहे.

कलेक्टर ने घोषित किए आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए स्थानीय अवकाश

मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 2025 के स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं. यह अवकाश उन तिथियों पर दिए गए हैं जब जिले में प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहार मनाए जाते हैं. इन अवकाशों का निर्धारण स्थानीय स्तर पर कलेक्टरों द्वारा किया गया है. ताकि आंगनवाड़ी से जुड़ी महिलाओं, कार्यकर्ताओं और बच्चों को त्योहारों का लाभ मिल सके.

दमोह जिले के लिए घोषित अवकाश सूची

दमोह जिले के कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने वर्ष 2025 के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं. ये अवकाश निम्नलिखित तिथियों पर रहेंगे:

  • 26 फरवरी – महाशिवरात्रि
  • 14 मार्च – होली
  • 19 मार्च – रंग पंचमी
  • 31 मार्च – ईद उल फितर
  • 12 मई – बुद्ध जयंती
  • 7 जून – ईदुज्जुहा
  • 9 अगस्त – रक्षाबंधन
  • 16 अगस्त – जन्माष्टमी
  • 30 सितंबर – दुर्गा अष्टमी
  • 10 अक्टूबर – करवाचौथ
  • 20 अक्टूबर – दीपावली
  • 15 नवंबर – बिरसा मुंडा जयंती
  • 25 दिसंबर – क्रिसमस डे

अशोकनगर जिले के लिए घोषित अवकाश सूची

अशोकनगर जिले के कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने भी आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए वर्ष 2025 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं. यह अवकाश इस प्रकार हैं:

  • 23 अक्टूबर – भाई दूज
  • 26 फरवरी – महाशिवरात्रि
  • 13 मार्च – होली
  • 14 मार्च – होली का दूसरा दिन
  • 31 मार्च – ईद उल फितर
  • 7 जून – ईदुज्जुहा
  • 9 अगस्त – रक्षाबंधन
  • 16 अगस्त – जन्माष्टमी
  • 26 अगस्त – विशेष स्थानीय पर्व
  • 27 अगस्त – विशेष धार्मिक आयोजन
  • 1 अक्टूबर – दुर्गा अष्टमी
  • 20 अक्टूबर – दीपावली