News Just Abhi – (DA hike latest update)। केंद्र सरकार द्वारा साल में दो बार कर्मचारियों के डीए को संशाधित किया जाता है। इसमें से पहली बढ़ौतरी जनवरी माह में होती है। वहीं दूसरी बढ़ौतरी के बारे में बात करें तो ये जुलाई माह से लागू होती है। केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 2025 के डीए (DA hike in jan. 2025) को ऐलान किया जा चुका है।
इस दौरान सरकार ने कर्मचारियों के डीए में सिर्फ 2 फिसदी का इजाफा किया है। इसकी वजह से कर्मचारियों के हाथ निराशा लगी है। अब कर्मचारी अगली डीए बढ़ौतरी का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि अगली बार भी सरकार कर्मचारियों के डीए में काफी कम बढ़ौतरी करने वाली है।
AICPI इंडेक्स में आ रही है गिरावट-
एक्सप्रेस के मुताबिक श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) के शिमला स्थित श्रम ब्यूरो की ओर से शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2025 के लिए AICPI-IW डेटा जनवरी 2025 में 143.2 अंकों से 0.4 अंक गिरकर 142.8 पर आ पहुंचा है। श्रम ब्यूरो ने बयान देते हुए बताया कि फरवरी, (AICPI index in feb.) 2025 के लिए ऑल इंडिया CPI-IW 0.4 अंक घटकर 142.8 पर आ गया है।
जुलाई में इतना बढ़ेगा डीए-
जुलाई में मिलने वाले DA के बारे में बात करें तो इसकी घोषणा अक्टूबर 2025 (DA hike in Oct. 2025) में दिवाली के आसपास की जाएगी। यह 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत अंतिम संशोधन भी हो सकता है क्योंकि 8वें वेतन आयोग को जनवरी 2026 में लागू किया जाने की संभावना जताई जा रही है।
जा रही है। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि नये वेतन आयोग (pay revision) को 2027 से पहले लागू नहीं किया जा सकता है। इस दौरान AICPI-IW में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि AICPI-IW (AICPI-IW index) वह सूचकांक है, जिसके आधार पर महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी को तय किया जाता है।
इस तरह होती है डीए की गणना –
केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (update for pensioners) को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का लाभ दिया जाता है। इन भत्तों को देने का उद्देश्य महंगाई (Rising inflation) की वजह से क्रय शक्ति में गिरावट के संतुलन को बनाए रखना है। ऐसे में AICPI-IW डेटा (AICPI Data) बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है, क्योंकि इसके आधार पर ही सरकार डीए और डीआर को कैलकुलेट करती है।
साल में दो बार बढ़ाया जाता है डीए-
जानकारी के लिए बता दें कि सरकार द्वारा हर साल कर्मचारियों को मिलने वाले डीए और डीआर (DR update) को दो बार संशोधित किया जाता है। इसके बाद इसमें बढ़ोतरी की जाती है। डीए में पहली बढ़ौतरी 1 जनवरी से लागू कर दी जाती है। वहीं दूसरी बढ़ौतरी (DA and DR hike) के बारे में बात करें तो ये 1 जुलाई से लागू होती है।
जुलाई 2025 इतना बढ़ेगा डीए-
अगर AICPI-IW में गिरावट का सिलसिला यूहीं जारी रहता है तो जुलाई 2025 में DA (DA hike latest update) में बढ़ौतरी काफी कम हो सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा जनवरी 2025 (jan. 2025 DA hike) से जून 2025 तक के आंकड़ों के आधार पर ही की जाने वाली है।
जनवरी और फरवरी के रुझानों को देखे तो केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) और पेंशनभोगियों को अगली बार फिर से नाममात्र DA बढ़ौतरी में ही गुजारा करना होगा। लगातार कम होते सूचकांक का मतलब है कि केवल महंगाई भत्ते (Dearness Allowances) में कम वृद्धि होगी।