DA Hike : 6 राज्यों के कर्मचारियों की लगी लॉटरी, इतने % बढ़ा डीए

Haryana Update : Govt कर्मचारी काफी समय से DA hike का इंतज़ार कर रहे थे और इसको लेकर आज बड़ी खबर आई है।  Govt ने एलान किया था की होली से पहले ही Employees के DA यानी महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया जायेगा जिससे Employees को तगड़ा फायदा होगा। अब कई राज्यों सरकारों ने महंगाई भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया है. हाल ही में हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक और बिहार Govt ने Employees के डीए बढ़ोतरी की घोषणा की है.

झारखंड Govt ने मूल वेतन का 50 % किया
झारखंड Govt ने राज्य Govt के Employees का डीए बढ़ाकर मूल वेतन का 50 % कर दिया है. अभी तक यह 46 % था. एक अधिकारी ने  कहा कि महंगाई भत्ते में वृद्धि इस साल एक जनवरी से लागू होगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य Govt के Employees का डीए और पेंशनभोगियों के लिए डीआर को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

छत्तीसगढ़ में Govt Employees का महंगाई भत्ता बढ़ा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  ने शुक्रवार को बताया कि राज्य Govt ने राज्य के Employees के सातवें वेतनमान में 4 % महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है, साथ ही पेंशनभोगियों की महंगाई राहत में भी 4 % की बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि यह महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 1 मार्च, 2026 से दिया जाएगा.

कर्नाटक Govt ने अपने Employees का DA 42.5% किया

कर्नाटक Govt ने राज्य Govt के Employees का डीए 38.75 % से बढ़ाकर 42.5 % करने की मंजूरी दी है. एक आधिकारिक बयान में  कहा गया कि केंद्रीय वेतनमान पाने वाले Employees का महंगाई भत्ता 46 % से बढ़ाकर 50 % किया गया है. मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि इस संशोधन से राज्य पर हर साल 1,792.71 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. यह Employees के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

बिहार में Govt Employees के DA में बढ़ोतरी 
बिहार के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट में हुई अहम बैठक में फैसला लिया गया है कि Govt Employees के महंगाई भत्ते में 4 % का बढ़ोतरी  किया जाएगा. इसी के साथ डीए 46 % से बढ़ कर 50 % हो गया है.

हरियाणा में बढ़ा DA
हरियाणा Govt ने Employees के महंगाई भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया है. राज्य के Employees को महंगाई भत्ता अब 4 % बढ़कर मिलेगा. अब यह 46 % से बढ़कर 50 % हो गया. महंगाई भत्ता 1 जनवरी, 2026 से लागू होगा. डीए का भुगतान मार्च की सैलरी के साथ अप्रैल में किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *