
आईपीएल 2025 अपने चरम पर है और आज शनिवार को 2 मुकाबले खेले जा रहे हैं। शाम को हुए पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को धमाकेदार मुकाबले में मात दी है। दिल्ली की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी केएल राहुल ने भी लोगों की खूब तालियां बटोरी हैं। लोगों की तारीफों के बीच केएल राहुल की पत्नी और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने भी उनपर प्यार लुटाया है। आथिया ने अपने पति की तारीफ करते हुए एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें केएल राहुल हाथ में बल्ला लिए क्रीच पर खड़े हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए आथिया ने दिल भी पेस्ट किया है।
केएल राहुल की धमाकेदार पारी ने दिलाई जीत
बता दें कि शनिवार को आईपीएल में 2 मुकाबले खेले जाते हैं। पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स टीमों के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 183 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर में सबसे बड़ा योगदान केएल राहुल ने दिया था। केएल राहुल ने 51 गेंदों में 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। केएल राहुल की पारी की दम पर ही दिल्ली कैपिटल्स इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई। केएल राहुल की इस धमाकेदार पारी ने ही उनकी टीम को जीत दिलाई। क्योंकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने महज 158 रनों का ही स्कोर बना पाया। 20 ओवर में 5 विकेट खोकर चेन्नई महज 158 रनों के स्कोर पर ही रुक गई। वहीं केएल राहुल की बल्लेबाजी ने खूब तारीफें बटोरी हैं। अब इसी के चलते केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी ने उनपर प्यार लुटाया है।
हाल ही में पेरेंट्स बने हैं केएल राहुल और आथिया शेट्टी
केएल राहुल और आथिया शेट्टी हाल ही में पेरेंट्स भी बने हैं। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी। आथिया ने इसको लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि 24 मार्च को ही उनके घर बेटी का जन्म हुआ है। दोनों अपने पेरेंटहुड के इस नए सफर को लेकर काफी उत्साहित हैं। आथिया भी अपने पति के प्यार में क्रिकेट मुकाबले देखने के लिए स्टेडियम्स में नजर आती रहती हैं। आथिया इससे पहले कई भारत के मुकाबलों को ग्राउंड में देख चुकी हैं। लेकिन अब मां बनीं आथिया शेट्टी घर पर ही टीवी पर अपने पति की क्रिकेट देखकर खुश होती रहती हैं।