बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वहां की राजनीति भयंकर तरीके से गरमा गई है और दो बाहुबली पप्पू यादव व आनंद मोहन आमने सामने आ गये. आनंद मोहन ने पूर्णिया में आकर देख लेने की सीधे चुनौती दे दी. ऐसा लगा कि दशकों पुरानी वर्चस्व की लड़ाई कहीं फिर न शुरू हो जाए लेकिन ऐन मौके पर पप्पू यादव ने अपने पैर पीछे खींच लिये. फेसबुक लाइव करके राजपूत और यादव को भगवान कृष्ण के जमाने से रिश्तेदार बताकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की.
इसके पहले आनंद मोहन ने ठाकुर के कुएं वाली कहानी पर राजद प्रवक्त मनोज झा को घेर लिया था और उन्हें भी धमका दिया था. लालू यादव और उनका परिवार मनोज झा के साथ खड़ा नजर आया तो आनंद मोहन के बेटे विधायक चेतन आनंद ने राजद को बॉय बॉय कह दिया था.