मर्दों को करती हैं प्रताड़ित करके पैसा कमाती है ये महिला, जलील करने के लेती है 17 लाख

मर्दों को करती हैं प्रताड़ित करके पैसा कमाती है ये महिला, जलील करने के लेती है 17 लाख

मर्दों को जलील करके पैसा कमाती है ये महिला

आज के समय में अगर आपके अंदर थोड़ा सा भी एक्सक्लूसिव टैलेंट है तो आप आराम से पैसा कमा सकते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई सारे मंच उपलब्ध है जहां लोग अपने टैलेंट को भुनाकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं. ऐसी ही एक महिला का किस्सा इन दिनों सामने आया है. जो लोगों को काफी ज्यादा हैरान कर रहा है क्योंकि ये महिला पुरुषों को जलील करके उनसे पैसा कमा रही है और हैरानी की बात तो ये है कि पुरुष ऐसा करवा भी रहे हैं.

हम बात कर रहे हैं 30 साल की टिफनी सैंटॉस (Tyffany Santos) के बारे में, जो मर्दों को जलील कर उनसे ही पैसा कमाती है और इसके वीडियो और फोटो को जमकर एकदूसरे के साथ शेयर करती है. इस महिला को लेकर नीड टू नो वेबसाइट में एक रिपोर्ट आई, जिसके मुताबिक हैं. टिफनी, मर्दों की बेइज्जती करती हैं. इसके लिए वो पैसे चार्ज करती हैं. दरअसल बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिनके भीतर किसी खूबसूरत और बोल्ड महिला से प्रताड़ित होने की इच्छा होती है, जो समय के साथ सनक में तब्दील हो जाती है.

ऐसे करती है कमाई?

ऐसे लोग अपनी इसी सनक को पूरा करने के लिए टिफनी को पैसे देते हैं. हाल के दिनों में टिफनी सैंटॉस (Tyffany Santos) ने अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें एक शख्स ने टिफनी से अनुरोध किया कि वो उन्हें कुत्ते की तरह गले में पट्टा बांधकर रोड पर घुमाएं. इसके लिए उन्होंने अजीबोगरीब कपड़े पहने और फिर टिफनी उनकी डोरी पकड़कर रोड पर टहलने निकल गईं और ये फोटो जब लोगों के बीच वायरल हुई तो हर कोई हैरान रह गया.

बता दें कि लोगों की उल्टी-सीधी डिमांड को पूरा करने के लिए टिफनी 8 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. टिफनी बताती है कि कई फैन अपनी कल्पनाएं मेरे साथ शेयर करते हैं, जिन्हें मैं पूरा करके पैसा कमाती हूं. हालांकि मैं लोगों की ऐसी मांगों को नहीं मानती हूं, जिसमें मुझे किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़े. इस कहानी को जानने के बाद कई लोग जहां टिफनी की तारीफ कर रहे हैं तो कई लोगों की हैरानी हो रही है कि कोई इस तरीके से पैसा कैसे कमा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *