बेहिसाब शराब, अंधा नशा और सैकड़ों गर्लफ्रेंड, कभी इस सुपरस्टार की जिंदगी में आया था भूचाल, जेल में भी कटी रातें..

बॉलीवुड में काम करने वाले कई सुपरस्टार अपनी जिंदगी में उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं। लेकिन एक एक्टर ऐसे भी हैं जो बेहिसाब शराब, अंधा नशा और सैकड़ों गर्लफ्रेंड के लिए जाने गए। इतना ही नहीं इस एक्टर जेल में भी कई रातें बिताई हैं। लेकिन आखिरकार स्टारडम की सीढ़ी से उतरने की जगह कुछ और ऊंचाई पर पहुंचे और फिल्मी दुनिया में हिट हीरो के तौर पर उभरकर सामने आए। हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार संजय दत्त की। बॉलीवुड हीरो संजय दत्त की असल जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है और उनकी जिंदगी पर एक सुपरहिट फिल्म बन भी चुकी है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि संजय दत्त अब अपना खुद का शराब का ब्रांड भी चलाते हैं। इस ब्रांड का खुद प्रचार भी कर चुके हैं। इस ब्रांड का खुद प्रचार भी कर चुके हैं। इस ब्रांड का नाम है ‘द ग्लैनवॉक’ (The Glenwalk)।

फिल्मी कहानी से कम नहीं रही जिंदगी

संजय दत्त की असल जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को मुंबई में हुआ था। संजय दत्त के पिता सुनील दत्त बॉलीवुड के एक सुपरहिट हीरो और डायरेक्टर रहे हैं। साथ ही संजय दत्त की मां नरगिस भी अपने समय की टॉप हीरोइन रही हैं। संजय दत्त ने भी अपने पेरेंट्स की तरह फिल्मी दुनिया में कदम रखा और 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी’ से सुपरहिट डेब्यू किया। लेकिन पहली ही फिल्म में आने से पहले संजय दत्त बेहिसाब शराब और ड्रग्स की लत में डूब चुके थे। इन बुरी आदतों ने संजय दत्त के परिवार को पूरा तोड़ दिया था। अपनी जवानी में ड्रग्स शराब और 300 से ज्यादा गर्लफ्रेंड रख चुके संजय दत्त को अमेरिका के नशामुक्ति केंद्र में भी कुछ समय गुजारना पड़ा था। अपनी लत छोड़कर संजय दत्त भारत वापस आ गए और फिल्मों में लग गए। लेकिन इसी दौरान कुछ सियासी घटनाक्रम हुआ और संजय दत्त के घर पर हथियार बरामद हो गए। जिसके चलते उन्हें लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा। 

जेल से छूटकर किया सुपरहिट कमबैक

हालांकि संजय दत्त बंदूकें रखने के आरोपों के चलते जेल गए थे और वहां भी अपनी बॉडी बनाते रहे। जेल में कुछ महीने बिताने के बाद संजय दत्त फिल्मी दुनिया में वापस लौटे और कई धमाकेदार सुपरहिट फिल्में देकर फिर से छा गए। जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त लगातार तीन हिट फिल्मों में नजर आए, दाग: द फायर (1999), हसीना मान जाएगी (1999) और वास्तव (1999)। वास्तव फिल्म के लिए संजय दत्त को फिल्मफेयर समेत कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गा। इसके बाद संजय मिशन कश्मीर (2000), मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003) और लगे रहो मुन्ना भाई (2006) जैसी कई फिल्मों में नजर आए, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले। 

जिंदगी पर बनी फिल्म भी रही सुपरहिट

साल 2018 में संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘संजू’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई और छा गई। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का रोल निभाया और सुपरहिट रहा। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म की कहानी ने लोगों को काफी प्रभावित किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भी छाई रही थी। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ विक्की कौशल ने भी अहम किरदार निभाया था। इसके साथ ही सोनम कपूर ने भी अहम किरदार निभाया था। आज भी इस फिल्म को लोग पसंद करते हैं। वहीं संजय दत्त भी लगातार फिल्मों में नजर आते रहते हैं। हीरो के साथ अब संजय दत्त विलेन के किरदारों में भी खूब जमते हैं और तारीफें बटोरते रहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *