शादी वाले लहंगे का पूरा पैसा वसूल, दुल्हन बन चिड़ियाघर पहुंच गई महिला, वायरल Video पर लोगों ने खूब लिए मजे..

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। हाल ही में एक ऐसा ही अनोखा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला शादी का लहंगा पहने चिड़ियाघर में घूमती नजर आ रही है। इस वीडियो ने न सिर्फ लोगों को हैरान किया, बल्कि सोशल मीडिया पर हंसी और चर्चा का विषय भी बन गया। आखिर शादी का लहंगा पहने चिड़ियाघर कौन जाता है? इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @shakshimakeover_ नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।

शादी के लहंगे में महिला पहुंची चिड़ियाघर

वीडियो में आप एक महिला को भारी-भरकम लाल लहंगे में देख सकते हैं। जो लहंगे आमतौर पर शादी जैसे खास मौकों पर पहने जाते हैं। उसे पहनकर ये महिला चिड़ियाघर जानवरों को देखने पहुंच गई। लहंगे के साथ दुपट्टा, चूड़ियां और भारी ज्वेलरी के साथ महिला पूरे ब्राइडल लुक में दिख रही है। महिला को चिड़ियाघर में दुल्हन की लिबास में देख आसपास के लोग उसे हैरत भरी नजरों से देख रहे हैं। वहीं, कुछ लोग अपना फोन निकालकर इस अनोखे नजारे को रिकॉर्ड करने में जुट गए हैं।

वायरल वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “इतनी गर्मी में लहंगा कौन पहनता है यार।” दूसरे ने लिखा- “लगता है दीदी शादी से भागकर सीधे चिड़ियाघर आ गईं।” तीसरे ने लिखा- “बहन अपने लहंगे का सही इस्तेमाल कर रही है। हजारों के लहंगे सिर्फ एक दिन पहनने के लिए।” चोथे ने लिखा- “लहंगा पहनकर जानवरों से मिलने चली गईं दीदी।” पांचवें ने लिखा- “मंडप से उठकर सीधे ससुराल पहुंच गईं दीदी।” छठे ने लिखा- “हो सकता है कि प्री वेडिंग शूट चल रहा हो।” हालांकि वीडियो में महिला की पहचान या इसकी वजह का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कुछ लोग इसे एक फोटोशूट का हिस्सा मान रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *