News Just Abhi, Digital Desk- (8th Pay Commission) केंद्र सरकार ने जनवरी-जून 2025 के लिए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की वृद्धि (Hike) की है, जिससे यह 55 प्रतिशत तक पहुंच गया है. इस वृद्धि के बाद, कर्मचारी और रिटायर (retire) लोग अगले DA संशोधन में कम से कम 3 से 4 प्रतिशत की और बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं, जो इस साल अक्टूबर में दिवाली के आसपास आने की संभावना है. (employees news)
वहीं, फरवरी 2025 के लिए ऑल इंडिया कंज्युमर प्राइज इंडेक्स (AICPI-IW) डेटा में फिर से गिरावट दर्ज की गई है, जो जुलाई में DA बढ़ोतरी को प्रभावित कर सकती है. AICPI-IW केंद्र सरकार के कर्मचारियों के DA बढ़ोतरी को निर्धारित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मीट्रिक है. अगर अगले चार महीनों के लिए कंज्युमर इंफ्लेशन में और नरमी आती है, तो कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए DA बढ़ोतरी कम हो सकती है. (8th pay commission latest update)
एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रम और रोजगार मंत्रालय के शिमला स्थित श्रम ब्यूरो ने बताया कि फरवरी 2025 के लिए AICPI-IW 143.2 से घटकर 142.8 अंकों पर पहुंच गया है. यह आंकड़ा जनवरी 2025 का है. ब्यूरो ने स्पष्ट किया कि फरवरी 2025 के लिए CPI-IW में 0.4 अंकों की कमी हुई है.
क्या जुलाई में फिर से कम बढ़ेगा महंगाई भत्ता-
जुलाई में मिलने वाले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा अक्टूबर 2025 में दिवाली के आसपास की जाएगी. यह सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत अंतिम संशोधन हो सकता है, क्योंकि आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) की जनवरी 2026 में लागू होने की उम्मीद है.
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नया वेतन आयोग 2027 से पहले लागू नहीं होगा. इस बीच AICPI-IW में गिरावट जारी AICPI-IW वह सूचकांक है, जिसके आधार पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी तय की जाती है.
DA बढ़ोतरी क्यों मायने रखती है?
केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देती है. इसका उद्देश्य महंगाई के कारण क्रय शक्ति में गिरावट (Decrease in purchasing power due to inflation) को संतुलित करना है. ऐसे में AICPI-IW डेटा बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इसके आधार पर ही सरकार डीए और डीआर की गणना (DR Calculation) करती है.
सरकार हर साल दो बार DA/DR दरों की समीक्षा करती है-
बता दें कि सरकार हर साल कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते की दो बार समीक्षा करती है और फिर इसमें बढ़ोतरी होती है. पहली बढ़ोतरी – 1 जनवरी से लागू होती है, जबकि दूसरी बढ़ोतरी – 1 जुलाई से लागू होती है.
जुलाई 2025 में DA में कितनी बढ़ोतरी होगी?
अगर AICPI-IW में गिरावट का यह सिलसिला जारी रहा, तो जुलाई 2025 में DA में बढ़ोतरी भी बहुत मामूली हो सकती है. हालांकि, सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा जनवरी 2025 से जून 2025 तक के आंकड़ों के आधार पर ही की जाएगी.
हालांकि, जनवरी और फरवरी के रुझान बताते हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) और पेंशनभोगियों (pensioners) को अगली बार फिर से नाममात्र DA बढ़ोतरी से ही संतोष करना पड़ सकता है. लगातार घटते सूचकांक का मतलब केवल महंगाई भत्ते में कम वृद्धि होगी.