कहते है की किस्मत बदलते हुवे वक़्त नहीं लगता कुछ ऐसा हुआ की एक साथ 6 लोगो की किस्मत बदल गयी,इससे ये साबित होता है दोस्तो हमें अपनी जिंदगी में कभी मायूस नहीं होना चाहिए क्यों की मालिक ने सभी के लिए कुछ न कुछ सोच रखा है जिसे भगवान् समय रहते पूरा कर ही देता है,मगर हमें उस पल का इंतज़ार करते रहना चाहिए,

नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल में आपका स्वागत है| दोस्तों हम कभी न कभी लॉटरी ख़रीद कर अपनी किस्मत आजमाना चाहते है, कभी-कभी हमारी किस्मत साथ देती और कभी-कभी नहीं| पर आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों की किस्मत के बारे में बताने वाले है जिनके बारे में सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे| दोस्तों हम बात कर रहे है केरल के 6 लोगों की जो की एक ज्वेलरी दुकान में काम करते है और आपस में दोस्त है| इन्होने मजाक में लॉटरी टिकट ख़रीदी और जब 19 सितम्बर को इसके नतीज़े निकले तो इनके पैरो तले ज़मीन ख़िसक गयी|
दोस्तों लॉटरी की रक़म इतनी थी की कोई भी जानकार हैरान हो जायेगा| पूरे 12 करोड़ की लॉटरी लगी इनलोगों की| इतनी रक़म जीतने के बाद इनके दिमाग में यही गाना चल रहा होगा “देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के”| गुरुवार की दोपहर में ओणम बम्पर लॉटरी के नतीजे घोषित हुए, जिसमे 12 करोड़ का बम्पर ईनाम टिकट नंबर TM 160869 को मिला| जो 6 लोगो करोड़पति हुए है उनके नाम रॉनी, रामजिन, विवेक, राजीव, सुबीन थॉमस और राठीश है|
जी हाँ दोस्तों, भले ही इन्होने 12 करोड़ का ईनाम जीता हो पर इन्हें पुरे पैसे नहीं दिए जायेंगे, क्योंकि कई तरह के टैक्स कटने के बाद इनके हाथ सिर्फ़ 7 करोड़ ही लगेंगे| हालांकि इतने पैसे कटने के बावजूद भी ये 6 लोग करोड़पति ही बने रहेंगे| इन्ही में से 4 का कहना है की अपने हिस्से से ज्वेलरी की शौरूम खोलना चाहते है,और इन्ही में से 2 का कहना है की सरकार इनकी रकम से ज्यादा टेक्स काट रही है जो की गलत है.