
चीतों को पानी पिलाते हुए एक शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने हाथ में पानी का केन और परात लिए चीतों के बाड़े में घुसता है और फिर वह उस परात में पानी उडेल देता है। पानी देखने के बाद चीते वहां आते हैं और शख्स के पास खड़े होकर पानी पीने लगते हैं। वीडियो में शख्स के पास एक-दो चीते नहीं बल्कि 5-6 चीते खड़े नजर आ रहे हैं।
कूनो टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा यह वीडियो
वायरल हो रहा यह वीडियो मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है। चीतों को पानी पिलाने वाला यह शख्स वन विभाग में ड्राइवर की नौकरी करता है। उसका नाम सत्यनारायण गुर्जर है। चीतों के पानी पिलाने वाला वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वन विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए सत्यनारायण पर कार्रवाई की। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने इसे नियमों के उल्लंघन के तौर पर देखा और डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर ने तुरंत कार्रवाई की पुष्टि करते हुए मामले की जांच की बात कही।
वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स पर हुई कार्रवाई
DFO ने शख्स पर कार्रवाई करते हुए उसे ड्राइवर की नौकरी से निकाल दिया। बताया जा रहा है कि इस मामले में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। वन विभाग के अधिकारियों ने शख्स के इस हरकत को नियमों का उल्लंघन माना है। वन विभाग इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है। वन विभाग के अनुसार, वन्यजीवों के साथ बिना किसी आदेश के किसी भी तरह से संपर्क करना नियमों के खिलाफ है। चाहे आप उनकी मदद ही क्यों ना कर रहे हों।