
फिल्मी दुनिया के जाने-माने प्रोड्यूसर्स मुराद खेतानी और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने इंडिया टीवी के पॉडकास्ट The Filmy Hustle में प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी जर्नी और चैलेंजेस के बारे में खुलकर बात की। सिद्धार्थ रॉय कपूर और मुराद खेतानी ने बताया कि इंडस्ट्री में फिल्म निर्माताओं को किस तरह के चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है। मुराद खेतानी ने The Filmy Hustle पॉडकास्ट में अक्षय राठी के साथ बातचीत में ‘द शौकीन्स’ को प्रोड्यूस करने से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए बताया कि ये फिल्म प्रोड्यूस करना उनके लिए एक एक्सीडेंट था। मुराद ने ऐसा क्यों कहा, चलिए जानते हैं।
मुराद खेतानी की प्रोडक्शन की दुनिया में एंट्री
मुराद खेतानी ने फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए बताया कि फिल्मी दुनिया में उनकी एंट्री एक खुशनुमा हादसा था, क्योंकि उनका फिल्मी दुनिया से कोई लेना-देना नहीं था। इसी दौरान उन्होंने ‘द शौकीन्स’ से जुड़ा किस्सा शेयर किया, जिसमें अक्षय कुमार का भी कैमियो था। इस फिल्म में अनुपम खेर, लीजा हेडन, डिंपल कपाड़िया, अन्नू कपूर और पीयूष मिश्रा जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए थे।
कैसे बनी द शौकीन्स?
द शौकीन्स को प्रोड्यूस करने का किस्सा साझा करते हुए मुराद खेतानी ने कहा-‘मेरे एक जानकार इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे थे। तब अक्षय कुमार इसका हिस्सा नहीं थे। वह मेरे पास कुछ फंड के लिए आए। उनके पास स्टूडियो के पास से एक लेटर था। मैंने उसे फंड दे दिया, लेकिन स्टूडियो बोर्ड पर नहीं आया तो उसने कहा- हमें थोड़ा और फंड चाहिए। लेकिन फिर भी काम नहीं हो पाया, उसने और फंड की डिमांड की। डायरेक्टर साइन हो गए थे, एक्टर साइन हो गए थे, स्क्रिप्ट भी थी। तो मैंने सोचा कि क्यों ना हम फिल्म में किसी को स्पेशल अपीयरेंस के लिए लें। मैं एक कॉमन फ्रेंड के जरिए अक्षय कुमार को जानता था, तो मैंने उनसे बात की और वह तैयार हो गए और वह भी बोर्ड में आ गए और इसी बीच स्टूडियो ने भी अपने हाथ पीछे खींच लिए, ऐसे में मुझे पूरा प्रोजेक्ट टेकओवर करना पड़ा। और मुझे प्रोडक्शन के बारे में कुछ पता नहीं था, लेकिन मैंने जैसे-तैसे वो फिल्म पूरी की।’
मुराद खेतानी की जर्नी
मुराद खेतानी ने ‘मिकी वायरस’ के साथ सह-निर्माता के तौर पर अपना करियर शुरू किया और बाद में ‘मुबारकां’, ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया। मुराद खेतानी को 2019 में रिलीज हुई शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह से सफलता मिली थी, जो 2017 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की ऑफिशियल रीमेक है। उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो ‘एनिमल’ है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी।