Vaishakh Month 2025 Date: वैशाख महीना कब से शुरू हो रहा है? यहां जानें सही डेट और इसका महत्व

Vaishakh Month 2025 Date: वैशाख महीना कब से शुरू हो रहा है? यहां जानें सही डेट और इसका महत्व

वैशाख माह 2025

Vaishakh Mahina 2025 kab se shuru hai: हिंदू कैलेंडर में हर महीने का अपना अलग महत्व माना जाता है, लेकिन जब भी बात वैशाख माह की आती है, तो इसे सबसे पवित्र और शुभ महीनों में से एक माना गया है. वैशाख माह हिंदू कैलेंडर में दूसरा महीना होता है. इस महीने में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व होता है. वहीं, वैशाख माह भगवान विष्णु को भी बहुत प्रिय माना गया है.

ऐसी मान्यता है कि वैशाख माह में पवित्र नदी में स्नान करने और दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इस महीने में मुख्यरूप से भगवान श्रीकृष्ण, भगवान विष्णु और भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की जाती है. इस साल वैशाख महीना कब शुरू हो रहा है और इसका धार्मिक महत्व क्या है, आइए इस लेख में जानते हैं.

वैशाख महीना कब से शुरू हो रहा है? (Vaishakh month 2025 start and end date)

इस बार वैशाख मास 14 अप्रैल से शुरू होकर 13 मई 2025 तक रहेगा. विशाखा नक्षत्र से संबंध होने के कारण इस महीने को वैशाख कहा जाता है. स्कंद पुराण में वैशाख माह को पुण्यार्जन मास के गुण बताते हुए इसे ‘माधव मास’ कहा गया है. जो कि भगवान कृष्ण का ही एक नाम होता है.

इसे महीने को वैशाख क्यों कहते हैं?

वैशाख माह का संबंध विशाखा नक्षत्र से होता है, इसलिए इस महीने को वैशाख माह कहते हैं. विशाखा नक्षत्र के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं और देवता इंद्र भी हैं. इसी कारण इस पूरे महीने में स्नान-दान, व्रत और पूजा-पाठ करने का विधान है. धार्मिक मान्यता है कि वैशाख महीने में किए गए दान से मिलने वाला पुण्य कभी समाप्त नहीं होता है.

वैशाख माह का महत्व क्या है?(Vaishakh month significance)

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वैशाख माह की विशेषता यह है कि इस माह के अधिपति भगवान विष्णु माने गए हैं और इसमें उनकी पूजा की जाती है. इस पूरे माह में तुलसी के पत्तों का उपयोग भगवान विष्णु की पूजा में किया जाता है. वैशाख मास में भगवान कृष्ण और परशुराम की पूजा करने का विधान भी है. इसके अलावा, इस महीने में गीता का पाठ करना लाभकारी माना गया है. वैशाख मास में श्री बांके बिहारी जी के चरण दर्शन भी होते हैं. इस प्रकार धार्मिक दृष्टि से वैशाख का महीना बहुत खास होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *