
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल हो ही जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी टाइमलाइन पर भी एक से बढ़कर एक पोस्ट आते ही होंगे। उन्हीं में से कुछ वायरल भी होते होंगे। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी दुकान पर लगे अतरंगी नोटिस वायरल होते हैं। कभी स्टंट करने वालों का वीडियो वायरल होता है तो कभी कुछ और वायरल होता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की अपने हाथ में नारियल को लिए खड़ी है। उसके सामने एक नई स्कूटी खड़ी है और वो उस नारियल को स्कूटी के सामने फोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके बाद वो नारियल को जमीन पर फेंकती है मगर नारियल फूटता नहीं बल्कि वहां लुढ़कते हुए सीधे नाली में जा गिरता है। इसके बाद लड़की भी हैरान हो जाती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर suneetha.chitti नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- नारियल नाली में गया तो गाड़ी भी पक्का ही जाएगी। दूसरे यूजर ने लिखा- तुम ड्राइव के काबिल नहीं है, नो लाइसेंस। तीसरे यूजर ने लिखा- इसके बाद गाड़ी भी नाली में जाएगी। एक अन्य यूजर ने लिखा- लगता है ये पापी है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
-