Famous Temples Of Mussoorie: मसूरी जा रहे हैं, तो इन खूबसरत और प्राचीन मंदिरों के दर्शन करना न भूलें

Famous Temples Of Mussoorie: मसूरी जा रहे हैं, तो इन खूबसरत और प्राचीन मंदिरों के दर्शन करना न भूलें

Shree Prakasheshwar Mahadev Temple MussoorieImage Credit source: Pinterest

Famous Temples Of Mussoorie: अक्सर लोग बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों में हिल स्टेशन पर जाते हैं, जहां वो पहाड़ के खूबसूरत नजारे देखते हैं और उनको गर्मी से राहत मिलती है. ऐसे में एक बार फिर लोग बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों में हिल स्टेशन पर जाने की प्लानिंग कर रहे होंगे. जब भी हिल स्टेशन पर जाने की बात आती है, तो लोगों के मन में सबसे पहले शिमला, मनाली या मसूरी का नाम आता है. मसूरी घूमने के लिए बहुत सी जगहें हैं. यहां खूबसरत और प्राचीन मंदिर भी हैं, तो अगर आप मसूरी जा रहे हैं, तो इन मंदिरों में दर्शन करना न भूलें.

भद्रराज मंदिर

भद्रराज मंदिर मसूरी से 15 किमी की दूरी पर दुधली भद्रराज पहाड़ी पर है. ये मंदिर भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम को समर्पित है. ये मंदिर साढ़े सात हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां ट्रैकिंग भी की जाती है. यहां से चकराता रेंज और जौनसार बावर के इलाके भी आराम से देखे जा सकते हैं.

संतला देवी मंदिर

इस मंदिर की गिनती मसूरी के प्रसिद्ध मंदिरों में होती है. ये मंदिर खूबसूरत वादियों के बीच है. इस मंदिर में शनिवार को दर्शनार्थियों की की सबसे अधिक भीड़ रहती है. शनिवार को दर्शनार्थियों की भीड़ लगने की काल मुगल काल से जुड़ी है. संतला देवी ने मुगलों की सेना के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया था, बल्कि अपने भाई के साथ ध्यान लगाते हुए पत्थर की बन गई थीं. जिस दिन वो पत्थर बनीं वो शनिवार का दिन था. उस समय से ही लोग इनका पूजन कर रहे हैं.

प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर

जब आप देहरादून से मसूरी जाएंगे तो ये मंदिर आपको रास्ते में दिखेगा. ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. इस मंदिर में आप दर्शन तभी कर सकते हैं जब आप मंदिर में कोई पैसा न चढ़ाएं. दरअसल इस मंदिर दान पात्र की व्यवस्था नहीं की गई है. इस मंदिर से आप देहरादून वैली का सुंदर नजारा देख सकते हैं.

ज्वाला जी मंदिर

हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि मसूरी में भी ज्वाला माता का एक मंदिर है. ओक और देवदार के घने वन के बीच बसा ये मंदिर बहुत सुंदर है. मंदिर के आस-पास झरने भी हैं. यहां प्रकृति का एक बहुत ही सूंदर रूप नजर आता है.

नाग मंदिर

ये मंदिर मसूरी के कार्ट मेकैंजी रोड़ पर है. ये मंदिर बहुत ही प्राचीन है. इस मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ नाग पंचमी के त्योहार पर देखने को मिलती है. यहां मसूरी झील भी है. ये झील पूरी मसूरी में सबसे अधिक मशहूर है.

तिब्बती मंदिर

मसूरी में एक तिब्बती मंदिर है. इस मंदिर के पिछे की तरफ कुछ ड्रम लगे हैं. माना जाता है कि इनको घुमा लेने से सारी इच्छाएं पूर्ण हो जाती है.

Rudraksh Ki Utpatti Kab Hui: कब और किस तरह से हुई थी भगवान शिव को रुद्राक्ष की उत्पत्ति? जानें इसे पहनने के फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *