News Just Abhi (LPG Cylinder Price Hike) देश में करोड़ों लोगों को को झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर आज के समय में हर घर की जरूरत बन चुका है। लोगों की आम रोजमर्रा की जिंदगी में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से आर्थिक बोझ बढ़ने वाला है।
पहले शेयर बाजार का झटका, फिर सिलेंडर महंगा
लोगों के लिए सोमवार का दिन झटकों से भरा रहा है। पहले तो सुबह-सुबह शेयर बाजार ने 3300 अंकों से अधिक गिरावट आई। इससे निवेशकों की पूंजी डूब गई। वहीं, इसके बाद आम लोगों को सिलेंडर के रेट (LPG Cylinder Price Hike) की घोषणा ने झटका दिया है।
पेट्रोल डीजल भी हुए महंगे
सिलेंडर के साथ ही सरकार ने पेट्रोल-डीजल की एक्साइजट ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। हालांकि यह आम लोगों पर बोझ नहीं पड़ेगा, मीडिया रिपोर्ट्स है कि यह डिलर्स पर बोझ आ सकता है। हालांकि इसके बारे में असमंझस भी बना हुआ है।
एलपीजी गैस सिलेंडर भी हुए महंगे
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी की ओर से एलान किया गया है कि गैस सिलेंडर मंहगा किया गया है। सरकार के एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price Hike) की कीमतों में सीधे 50 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी की है।
सभी के लिए बढ़ेंगे दाम
वहीं, सिलेंडर के दामों की बढ़ौतरी में सभी को झटका लगा है।घरेलू गैस सिलिंडर (LPG Cylinder Price Hike) और उज्जवला स्कीम दोनों के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।रात से ही बढ़े हुए दाम लागू हो जाएंगे। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं। ।
सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ौतरी
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एलपीजी (LPG Cylinder Price Hike) सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की जानकारी दी है। यह बढ़ौतरी उज्जवला स्कीम और नॉन उज्जवला स्कीम दोनों में लागू होगी।
कितने का हो जाएगा सिलेंडर
उज्जवला स्कीम की हाल में कीमत 500 रुपये प्रति सिलेंडर है। अब यह सिलेंडर 550 रुपये के मिलेंगे। वहीं, अन्य उपभोक्तओं के लिए यह गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price Hike) 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी।
किस शहर में कितनी हो गई कीमत
शहर दाम
राजधानी दिल्ली 853 रुपये
मुंबई (14.2 किलो) 852.50 रुपये
कोलकाता 879 रुपये
चेन्नई 868.50 रुपये
पटना 951 रुपये
लखनऊ 905.55 रुपये
कब कम हुए थे दाम
1 अप्रैल को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 44.50 घटाए गए थे। वहीं, तेल कंपनियों की ओर से 1 अप्रैल को 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम साढ़े 44 रुपये घटाए थे।