मियां भाई होशियार! ‘ज़मीन जिहाद’ पर चलेगा बुलडोज़र, ओवैसी को बताया मुसलमानों का गद्दार, गरजे कट्टर हिंदू नेता टी. राजा सिंह.

हैदराबाद: तेलंगाना से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक टी. राजा सिंह ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है। राम नवमी के अवसर पर रविवार को एक शोभा यात्रा को संबोधित करते हुए राजा सिंह ने कहा कि इस कानून के बाद देश में ‘जमीन जिहाद’ पर लगाम लगेगी। उनका दावा है कि वक्फ बोर्ड पहले जिस तरह से जमीनों पर नोटिस चिपकाकर कब्जा करता था, वह अब संभव नहीं होगा।

मुसलमानों की निजी जमीनों को नहीं छिनेगा

राजा सिंह ने कहा, “देश में अब मोदी सरकार है और अब जमीन जिहादियों के दिन लद चुके हैं। जो लोग पहले सरकारी और निजी जमीनों पर वक्फ का बोर्ड लगाकर कब्जा करते थे, उन्हें अब यह सुविधा नहीं मिलेगी क्योंकि वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो चुका है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कानून मुसलमानों की निजी जमीनों को नहीं छिनेगा।

भाजपा विधायक ने वक्फ संपत्तियों की संख्या पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि “स्वतंत्रता के समय वक्फ बोर्ड के पास लगभग 4,000 एकड़ भूमि थी, लेकिन अब यह संख्या 9.5 लाख एकड़ तक पहुंच गई है। आखिर यह ज़मीन कहां से आई?”

राजा सिंह का दावा

वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उनका कहना है कि यह कानून न केवल मुस्लिम वक्फ संपत्तियों बल्कि हिंदू, जैन और सिख धर्मों से जुड़े धार्मिक ट्रस्टों के अधिकारों को भी प्रभावित करता है। हालांकि राजा सिंह ने दावा किया कि ओवैसी की याचिका का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और यह कानून लागू होकर रहेगा।

राम नवमी के अवसर पर हैदराबाद में भारी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। शहर भर में निकली शोभा यात्राओं को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए करीब 20,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी और स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा।

Read Also: महंगाई की मार: पेट्रोल डीजल के बाद गैस के दाम भी बढ़े, 50 रूपया मंहगा हुआ LPG गैस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *