अक्षय कुमार से कम नहीं है राजेश खन्ना के छोटे दामाद, शानो शौकत से भरी जिंदगी जीते हैं करोड़पति साढू भाई..

राजेश खन्ना बॉलीवुड में एक आउटसाइडर थे, लेकिन उन्होंने फिल्मी दुनिया में जो स्थान हासिल किया वो आज तक कोई नहीं कर सका है। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की एक्टिंग के लोग दीवाने थे। उन्होंने एक टैलेंट हंट शो जीतकर इंडस्ट्री में कदम रखे थे। उनकी फिल्म महीनों तक सिनेमाघरों में टिकी रहती थीं। उन्होंने जो सफलता हासिल की, उसका मुकाबला करना अब मुश्किल है। इंडस्ट्री में काका के नाम से मशहूर हुए राजेश खन्ना सिर्फ 16 साल की उम्र में ही सुपरस्टार बन गए थे। उन्होंने डिंपल खन्ना से शादी की और उनकी दो खूबसूरत बेटियां हुईं, ट्विंकल और रिंकी खन्ना। दोनों ही अपने फिल्मी करियर में फ्लॉप साबित हुई और पिता और मां की तरह सफलता हासिल नहीं कर सकीं।

दोनों ही बेटियां रहीं फ्लॉप

राजेश खन्ना ने मार्च 1973 में डिंपल कपाड़िया से शादी की था। डिंपल की पहली फिल्म ‘बॉबी’ रिलीज होने से 7 महीने पहले ही वह सुपरस्टार की पत्नी बन गई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस दो बेटियों की मां बनीं। उनकी बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना भी एक्टिंग की दुनिया में आईं लेकिन फ्लॉप साबित होने के बाद अक्षय कुमार से शादी कर के घर बसा ली। उनकी छोटी बेटी रिंकी खन्ना भी एक्ट्रेस ही रही हैं। ट्विंकल ने लेखन की दुनिया में अपना नाम बनाया और एक प्रसिद्ध लेखिका और निर्माता बन गईं, जबकि रिंकी खन्ना ने लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद शादी कर ली और विदेश में जा बसीं।

22 साल पहले हुई थी शादी

ट्विंकल ने अक्षय कुमार से शादी की, जिससे वे काका के परिवार के बड़े दामाद बन गए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिंकी के पति कौन हैं? राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के छोटे दामाद समीर सरन हैं। भले ही उनका बॉलीवुड से कोई संबंध न हो, लेकिन वे भी अक्षय की तरह ही अमीर शख्स हैं। रिंकी ने गोविंदा के साथ ‘जिस देश में गंगा रहता है’, ‘ये है जलवा’, ‘झंकार बीट्स’, ‘चमेली’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 2003 में समीर सरन से शादी की और ग्लैमर की दुनिया से दूर रहीं। दोनों लंदन चले गए और वहीं बस गए। उनके दो बच्चे हैं।

तगड़ी कमाई करते हैं छोटे दामाद

समीर सरन एक बिजनेसमैन हैं और कमाई के मामले में अपने साढू भाई अक्षय कुमार से किसी भी तरह से कम नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक समीर सरन एक रियल एस्टेट फर्म चलाते हैं, जिसकी मुंबई, गोवा, कोलकाता और बेंगलुरु समेत कई जगहों पर ब्रांचेज हैं। अब वह लंदन में भी बिजनेस करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 250 करोड़ रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *