मां बनने वाली है मुस्कान… पति के कत्ल के इल्जाम में मेरठ जेल में है बंद, प्रेग्नेंसी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Muskan is going to be a mother... She is in Meerut jail on the charge of murdering her husband, her pregnancy report came positiveMuskan is going to be a mother... She is in Meerut jail on the charge of murdering her husband, her pregnancy report came positive

मेरठ: Meerut Saurabh Murder Case: पति सौरभ राजपूत की हत्या के इल्जाम में मेरठ की जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है. खुद सीएमओ ने इस बात की पुष्टि की है कि मुस्कान प्रेग्नेंट है. जांच के लिए जिला अस्पताल से एक टीम जेल पहुंची थी. क्योंकि, जेल प्रशासन ने प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए सीएमओ को पत्र लिखा था.

दरअसल, मेरठ जेल प्रशासन ने इस संबंध में मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को एक पत्र भेजा था. पत्र में गाइनेकोलॉजिस्ट (महिला रोग विशेषज्ञ) को जेल भेजने की मांग की गई थी ताकि मुस्कान और एक और अन्य महिला की जांच कराई जा सके, साथ ही आवश्यकतानुसार उनका गर्भावस्था परीक्षण (प्रेगनेंसी टेस्ट) भी किया जा सके. ऐसे में आज यानी सोमवार को जिला अस्पताल से महिला डॉक्टर मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल पहुंची थीं.

जेल प्रशासन का कहना है कि फिलहाल मुस्कान की तबीयत बिल्कुल ठीक है और उसे कोई गंभीर समस्या नहीं है. हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मुस्कान की हालत जेल में बिगड़ गई है, लेकिन मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने इस बात को साफ तौर पर खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि मुस्कान न केवल स्वस्थ है, बल्कि नशे के लक्षण भी अब पूरी तरह समाप्त हो चुके हैं.

बकौल वरिष्ठ जेल अधीक्षक- जब किसी महिला को जेल में रखा जाता है, तो उसके स्वास्थ्य का नियमित रूप से परीक्षण किया जाता है. विशेष रूप से अगर कोई महिला पहले से गर्भवती हो या ऐसी कोई संभावना हो, तो जेल प्रशासन उसकी समय-समय पर निगरानी करता है. यह एक नियमित प्रक्रिया है.

मालूम हो कि अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मुस्कान ने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर उसके शव को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया था. इस हत्याकांड के खुलासे का बाद से पूरा देश हैरान रह गया था. फिलहाल, दोनों हत्यारोपी मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद हैं. हाल ही में खबर आई थी कि जेल में मुस्कान को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई थी. तभी से प्रेग्नेंसी की आशंका जताई जा रही थी. मुस्कान के पहले से एक बेटी है, जो अपने नाना-नानी के पास रह रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *