
साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ अनुराग बसु की फिल्म में नजर आएंगी। फिलहाल दोनों इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच कार्तिक आर्यन और श्रीलीला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो काफी शॉकिंग है। इस वीडियो ने खासतौर पर श्रीलीला के फैंस को निराश कर दिया है। वीडियो में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला को अपने क्रू के साथ भीड़-भाड़ वाली जगह से गुजरते हुए देखा जा सकता है। कार्तिक आर्यन आगे-आगे चल रहे होते हैं, जबकि श्रीलीला पीछे होती हैं। इस बीच कुछ ऐसा होता है, जो लोगों को हैरान कर रहा है।
श्रीलीला के साथ भीड़ की बदतमीजी
दरअसल, भीड़ में मौजूद कुछ लोग श्रीलीला का हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींच लेते हैं। एक्ट्रेस जब तक कुछ समझ पातीं, लोग उन्हें अपनी तरफ घसीट लेते हैं। इस पर एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड तुरंत हरकत में आ जाते हैं और भीड़ में घुसकर एक्ट्रेस को बाहर निकालते हैं। इस अचानक हुई घटना से श्रीलीला कफी सहम जाती हैं। जैसे ही वह भीड़ से निकलती हैं, थोड़ी परेशान लगती हैं, लेकिन फिर चेहरे पर मुस्कान के साथ चलने लगती हैं।
वाकये से अनजान आगे-आगे चलते रहे कार्तिक आर्यन
दूसरी तरफ इस पूरे वाकये से अनजान कार्तिक आर्यन अपनी धुन में मगन आगे-आगे चलते रहते हैं। उन्हें पता ही नहीं चलता कि उनके पीछे क्या घटना घट गई। कब भीड़ ने एक्ट्रेस को घसीट लिया। हालांकि, वह कुछ देर बाद पीछे मुड़कर देखते हैं, लेकिन तब तक श्रीलीला के बॉडीगार्ड उन्हें भीड़ से निकाल चुके होते हैं। श्रीलीला के साथ घटी इस घटना पर उनके फैंस के तीखे रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
वीडियो देख भड़के यूजर
कई लोग जहां भीड़ की हरकत से खफा लगे तो कई का कहना था कि कार्तिक आर्यन को एक्ट्रेस का ध्यान रखना चाहिए। श्रीलीला के साथ हुई बदतमीजी पर लोग काफी भड़के हुए हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘ऐसा कौन करता है? ये शर्मनाक है।’ वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘ऐसा करने वालों को सख्त पाठ पढ़ाना चाहिए।’ वहीं कुछ एक्ट्रेस को प्रोटेक्ट ना करने को लेकर कार्तिक आर्यन को भी ट्रोल करते दिखे। लोगों का मानना है कि कार्तिक को अपने आस-पास घटने वाली घटनाओं पर ध्यान देना चाहिए।