नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA की एक रिपोर्ट से हड़कंप मच गया है। NIA ने राजस्थान से 5 लोगों को गिरफ्तार किया था, जो आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे। अब पता चला है कि इन लोगों का नेटवर्क बहुत बड़ा है। देश के खिलाफ ये खतरनाक प्लानिंग करने में जुटे जुए थे। ये लोग केरल की तरह राजस्थान में भी आतंकवादी तैयार कर रहे थे। इसमें मुस्लिम लड़के और लड़कियां शामिल हैं।
खतरनाक साजिश
रिपोर्ट के मुताबिक योग की ट्रेनिंग के नाम पर ये लोग कैम्प चला रहे। इसमें वो उन्हें गुजरात दंगों, मॉब लिंचिंग के वीडियो दिखाकर मुस्लिमों का ब्रेनवाश करते हैं। उन्हें आतंकी हमला करने की ट्रेनिंग देते हैं। NIA ने जयपुर, कोटा, जयपुर, सीकर समेत कई जिलों में कार्रवाई करने के बाद चार्जशीट पेश की। इसमें पता चला कि पाॅपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI देश के मुस्लिम युवाओं को आतंक की ट्रेनिंग देकर 2047 में मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहती है।
ट्रेनिंग ले रहीं मुस्लिम महिलाएं
इन आरोपियों के पास से एक डीवीडी हुई, जिसमें मिला कि 26 वर्षों के अंदर ही ये लोग भारत पर शासन करने लगेंगे। 2031 के केरल इनके कब्जे में आ जाएगा। फिर 2047 में भारत पर शासन करने का सपना साकार हो जाएगा। 1 जनवरी 2050 की सुबह वो तारीख होगी जब वो भारत इस्लामिक राष्ट्र घोषित कर देंगे। एनआईए के अधिवक्ता स्नेहदीप ने बताया कि पकड़े गए आतंकी पीएफआई के ट्रेंड मेंबर हैं। इनके पास से ऐसी फोटोज मिली, जिसमें मुस्लिम महिलाएं अपने हाथों में बंदूक ले रखी है। उन्हें बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कराई जाती है।