
सोशल मीडिया पर आपको कब क्या देखने को मिल जाए, आप कभी भी इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। आपको हर स्क्रोल के बाद कुछ अलग और नया देखने को मिल ही जाता है। कभी फनी वीडियो और फोटो नजर आते हैं तो कभी जुगाड़ देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा भी तमाम तरह के पोस्ट सोशल मीडिया पर दिखते ही रहते हैं। आप इंस्टाग्राम पर चले जाएं, फेसबुक पर चले जाएं या फिर एक्स पर चले जाइए, हर जगह कुछ न कुछ पोस्ट दिख जाएगा और इन्हीं सब में से कुछ वायरल भी हो जाते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर पिकअप वैन खड़ी है। उसमें पीछे सामान लदा हुआ है। वीडियो बनाने वाला शख्स उस गाड़ी को दिखाते हुए बताया है कि यह मंडी ट्रक वाली गाड़ी है। देखो इस ड्राइवर की हवा बाजी देखा आप। वीडियो में नजर आता है कि वो गाड़ी को मोड़ने के लिए स्टाइल में चलाता है लेकिन ज्यादा वजन होने के कारण मोड़ते समय गाड़ी एक तरफ उठ जाती है और तुरंत नीचे गिर भी जाती है। इसी का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘निकल गई ड्राइवर की सारी हवा बाजी, अब नहीं करेगा फिर।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 77 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ज्यादा स्मार्ट बनने वालों की यह दशा होती है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
-