रात के अंधेरे में बाइक चुराना चाहता था शख्स, सामने से बंदे ने 4K में रिकॉर्ड कर ली करतूत

रात के अंधेरे में बाइक चुराना चाहता था शख्स, सामने से बंदे ने  4K में रिकॉर्ड कर ली करतूत

बाइक चुराने आए चोर की करतूत कैमरे में हुई कैदImage Credit source: Social Media

आपने देखा होगा कि चोर अक्सर नए-नए तरीके से चोरी करने की कोशिश करते हैं. जिससे जुड़े वीडियोज भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं. हाल के दिनों में भी एक चोर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने अंदाज में चोरी कर रहा होता है और यहां उसके साथ अचानक से खेल हो जाता है और सामने खड़ा बंदा उसकी रिकॉर्डिंग करना शुरू कर देता है और बाद में इसे पोस्ट कर वायरल कर देता है. जिसे देखने के यूजर्स काफी ज्यादा हैरान है.

चोरों को अपना हाथ साफ करने के लिए बस मौके की तलाश चाहिए होता है. इनको जैसे ही चांस मिलता है ये काम शुरू कर देते हैं. हालांकि कई बार इनके साथ ही खेल हो जाता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक चोर रात के अंधेरे में बाइक चोरी करने की कोशिश कर रहा होता है और उसी दौरान उसके साथ खेल हो जाता है और उसके इस काम की वीडियो 4k में रिकॉर्डिंग होने लगती है. जिसे देख वो घबरा जाता है और वहां से निकल जाता है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि चोर बाइक का लॉक अपने तरीके से तोड़ रहा होता है और काफी कोशिश के बाद वो बाइक के लॉक को खोल लेता है. हालांकि जैसे ही वो बाइक को स्टार्ट करने की कोशिश करता है…ऊपर से आवाज आती है कि ढंग से हो गई हो गई इधर देख..! सामने वाले बंदे को देखते ही चोर तो ये बात समझ आ जाती है कि उसकी ये करतूत कैमरे में कैद हो चुकी है और लेकिन बावजूद इसके वो बाइक चालू करने में लगा रहता है. अंत में जब उससे ये नहीं खुलती तो वो बाइक को छोड़कर भाग जाता है.

इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बंदे ने सही टाइम पर अपना कैमरा ऑन कर लिया और इस नजारे को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि भाई कुछ भी कहो ये चोर कोशिश तो पूरी कर रहा है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *