
बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में हर छोटी-बड़ी बातें जानने को इनके फैंस बेताब रहते हैं। इनके लुक्स से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में भी सब जानना चाहते हैं। साथ ही साथ फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि उनके फेवरेट बॉलीवुड स्टार अपने बचपन के दिनों में कैसे दिखते थे। सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। आलिया भट्ट से लेकर फातिमा सना शेख तक की चाइल्डहुड फोटोज फैंस देख चुके हैं। इन दिनों एक बॉलीवुड हसीना की चाइल्डहुड फोटो काफी चर्चा में है। भूरी आंखों वाली इस हीरोइन के बचपन की तस्वीर देखकर फैंस इनकी क्यूटनेस पर अपना दिल हार बैठे हैं। क्या आप बता सकते हैं कि भूरी आंखों वाली ये बच्ची कौन है?
कौन है भूरी आंखों वाली ये बच्ची?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें क्यूट सी भूरी आंखों वाली बच्ची नजर आ रही है और इस क्यूट बच्ची को देखकर हर कोई उसकी मासूमियत पर हर कोई अपना दिल हार बैठा है। इस बच्ची की क्यूटनेस की सोशल मीडिया यूजर जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई का तो कहना है कि अगर तैमूर की कोई बहन होती तो ऐसी ही दिखती। अगर आप अब भी इस बच्ची को नहीं पहचान पाए हैं तो बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली तारा सुतारिया हैं।
डांसिंग और सिंगिंग में भी माहिर हैं तारा
तारा सुतारिया बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो एक्टिंग में माहिर होने के साथ-साथ सिंगिंग और डांसिंग में भी माहिर हैं। पारसी परिवार से आने वाली तारा सुतारिया की एक ट्विन सिस्टर भी हैं, जिनका नाम पिया सुतारिया है। तारा और पिया क्लासिकल बैले डांसर हैं। दोनों ने रॉयल एकेडमी ऑफ डांस, यूनाइटेड किंगडम और इंपीरियल सोसाइटी फॉर टीचर्स ऑफ डांसिंग से डांस में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इसके अलावा तारा ने तारा प्रोफेशनल सिंगर भी हैं। जब तारा सात साल की थीं, तभी से ओपेरा प्रतियोगिता में गाने लगी थीं।
कपूर खानदान के बेटे को किया डेट
तारा सुतारिया ने डिज्नी चैनल इंडिया के साथ एक वीडियो जॉकी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। तारा सुतारिया ने टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद वह ‘मरजावां’ और ‘तड़प’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। तारा ने जब अपना बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया था, उसके पहले से ही कपूर खानदान के बेटे के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में थीं। तारा सुतारिया, आदर जैन के साथ रिलेशनशिप में थीं।
आदर जैन के बयान के बाद मच गई थी हलचल
तारा सुतारिया अक्सर कपूर खानदान में आयोजित होने वाली पार्टी-फंक्शन में भी आदर के साथ नजर आती थीं, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। तारा से ब्रेकअप के बाद आदर ने पिछले दिनों ही अलेखा आडवाणी से शादी कर ली, जो दोनों की कॉमन फ्रेंड थीं। अपनी शादी के एक फंक्शन के दौरान आदर ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे तारा के फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। दरअसल, अभिनेता ने बिना तारा का नाम लिए कहा था कि वह ‘चार साल तक टाइमपास’ कर रहे थे, जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया था। ऐसे में आदर ने भी सफाई पेश की थी।