Bank Holidays : फटाफट निपटा लें काम…12 दिन बंद रहेंगे बैंक

News Just Abhi – (Bank Holidays Update)। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं। आज के इस डिजिटल पेमेंट के दौर में भी किसी न किसी काम की वजह से लोगों बैंक में जाना पड़ जाता है।ऐसे में बैंक जाने से पहले इस बात को जानना काफी ज्यादा जरूरी है कि आप इस बात की जांच कर लें कि जिस दिन आप बैंक (Bank Holidays) में जा रहे हैं

उस दिन बैंक खुला है या नहीं। आरबीआई द्वारा हर महीने की शुरुआत में ही बैंकों की हॉलीडे लिस्ट को जारी किया जाता है। अप्रैल के लिए भी आरबीआई ने हॉलीडे लिस्ट को जारी किया है। खबर में जानिये आरबीआई द्वारा जारी की गई हॉलीडे लिस्ट के बारे में। 

Royal Enfield : रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइकों में मिलता है एक जैसा इंजन, फिर क्यों है अलग, जानिये कीमत

इस बात का दें ध्यान-

1 अप्रैल से ही नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो गई है। अप्रैल माह (bank holidays in april) की बात करें तो इस महीने बैंकों की कई छुट्ट‍ियां पड़ने वाली है। अगर आपको अप्रैल में बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम हैं तो छुट्टियों का शेड्यूल होने पर आसानी से प्‍लानिंग (holiday planing) की जा सकती है। यह ध्यान रखना जरूरी है कि बैंक अवकाश राज्य-वार अलग-अलग हो सकते हैं।

इन सेवाओं का उठा सकते हैं लाभ-

ज्‍यादातर राज्यों में बैंक 1 अप्रैल, 2025 को खुले रहने वाले हैं। हालांकि मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश (bank holidays in himachal pardesh) जैसे राज्‍यों में बैंक सालाना अकाउंट क्लोजिंग की वजह से बंद रहते हैं। अप्रैल 2025 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट को यहां पर जारी किया गया है। अगर आपको बैंक का कोई भी जरूरी काम है तो छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए आप बैंक (bank holidays) में जाने की योजना बना सकते हैं। हालांकि बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी।

ये हैं छुट्ट‍ियों का पूरा शेड्यूल-

हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार (forth saturday of april) को बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा, हर रविवार को भी बैंकों का अवकाश रहता है। 12 अप्रैल, 13 अप्रैल, 20 अप्रैल, 26 अप्रैल और 27 अप्रैल को साप्ताहिक छुट्टियां (Weekly holidays in april) हैं। इस दिन पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

वहीं 10 अप्रैल को महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) के मौके पर ज्‍यादातर राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। 
14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती की मौके पर कुछ राज्यों में क्षेत्रीय त्योहार रहेगा। इसकी वजह से कुछ राज्यों में बैंक (RBI Bank holiday list) बंद रहने वाले हैं।
15 अप्रैल को बंगाली नववर्ष, हिमाचल दिवस (Himachal Day) और बोहाग बिहू है। इस दिन कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
16 अप्रैल को बोहाग बिहू की वजह से गुवाहाटी में बैंकों पर ताले लटके रहेंगे।
18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की वजह से ज्‍यादातर राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं।
21 अप्रैल को अगरतला में गरिया पूजा की वजह से बैंक (Bank Holidays in April 2025) बंद रहेंगे।
29 अप्रैल को शिमला में भगवान परशुराम जयंती के मौके पर शिमला में बैंक बंद रहने वाले हैं।
30 अप्रैल को बेंगलुरु में बसवा जयंती (Basava Jayanti) और अक्षय तृतीया रहेगी। इसकी वजह से इस दिन बेंगलुरु में बैंक बंद रहने वाले हैं।

छुट्टियों का ध्यान रखते हुए ही बनाएं योजना-

MCX Gold Rate : 1 महीने के निचले स्तर पर सोना, एक्सपर्ट ने बताया कब तक गिरेंगे सोने के दाम

बैंक की छुट्टियों का प्रभाव आपकी वित्तीय प्लानिंग पर भी देखने को मिल सकता है। इस वजह से अगर आपको कोई जरूरी काम है तो छुट्टियों (Bank Holidays update) का ध्यान रखते हुए ही आपको योजना को बनाना चाहिए। चेक क्लीयरेंस, फंड ट्रांसफर और कैश विड्रॉल जैसी सेवाएं इसकी वजह से प्रभावित हो सकती हैं। बैंक छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहने वाली है। आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग (mobile banking) और ATM का यूज कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *