कुम्हारियां के बैनीवाल परिवार ने भांजी की शादी में 35 लाख का भरा भात (मायरा)


Just Abhi

हरियाणा व राजस्थान में भात भरने की परंपरा काफी पुरानी है। बहन के बच्चों की शादियों में भाइयों द्वारा रस्म के तौर पर भात यानि मायरा भरा जाता है। इसी कड़ी में क्षेत्र के गांव कुम्हारिया में बैनीवाल परिवार ने भांजी की शादी में 35 लाख का भात भरा गया। यह भात हरियाणा तथा राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

कुम्हारिया निवासी नरेश कुमार बैनीवाल पुत्र रामस्वरूप पूर्व कानूनगो ने गांव आनन्दगढ में अपनी भान्जी  की शादी में 21 लाख रुपए नगद 15 तोले सोने के आभूषण और परंपरा के तौर पर वस्त्र व अन्य सामान देकर भात भरा। भात की रस्म के दौरान गांव से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण आनन्दगढ पहुंचे। उनके साथ विधायक भरत सिंह बैनीवाल, चौपटा पंचायत सीमित के चैयरमेन सूरजभान बुमरा, पूर्व चैयरमेन रणबीर बैनीवाल, सरपंच रुपेश बैनीवाल सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

यह जानकारी देते हुए नरेश बैनीवाल ने  कुम्हारिया  ने बताया कि उसकी भांजी की शादी में ननिहाल पक्ष द्वारा भरने की रस्म अदा की गई। जिसमें नरेश बैनीवाल ने 21 लाख रुपए नगद 15 तोले सोने के आभूषण और वस्त्र इत्यादि को लेकर 35 लाख का भात भरा। यह भात हरियाणा तथा राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है। बहन के लिए भाइयों द्वारा दिल खोलकर भरे गए भात पर लोगों ने सराहना की है । भात भरने के लिए कुम्हारिया से सैकड़ो लोग गांव आनन्दगढ शादी समारोह में पहुंचे और भात की रस्म अदा की। पूर्व सरपंच विनोद कुमार बैनीवाल, पूर्व सरपंच राम सिंह बैनीवाल,  रामस्वरूप, महेंद्र सिंह, पत्रकार साहब राम माली, रवि साहु, यश भांभू, सतबीर सहारण,  विक्रम इंदोरा, रूपेश कुमार सहित ग्रामीणों ने भात की सराहना सराहना की है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *