Just Abhi
हरियाणा की बड़ी खबरों में कैथल जिले से हैं। जहां पर एक ही होटल में दो सगी बहनों को नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने का मामला सामने आया है। जिले के एक गांव निवासी दो बहनों की शिकायत पर महिला पुलिस थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार रेप के आरोपी युवती के गांव के ही पड़ोस से रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक और उस युवक के मामा के लड़के पर लगाए गए हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 19 अक्टूबर 2024 को दोनों आरोपित दोनों बहनों को बहला-फुसलाकर करनाल रोड स्थित एक होटल में ले गए थे।
इसके बाद तो दोनों आरोपितों ने होटल में 2 कमरे लिए थे। इसके बाद उन्हें कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ पिला दिया था। इसके बाद तो आरोपितों ने दो कमरों में दोनों बहनों के साथ रेप किया।
युवतियों को धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो उन्हें जान से मार देंगे। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । युवतियों में से एक की उम्र 18 वर्ष और दूसरी की 21 वर्ष है। आरोपित उनको धमकाकर पहले भी कई बार रेप कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि जब बार-बार मना करने के बाद आरोपित उन्हें परेशान करने लगे तो इस बारे में परिवार के सदस्यों को बता दिया, महिला थाना प्रभारी वीना ने बताया कि दोनों सगी बहनों की शिकायत के आधार पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।