
बीजेपी सांसद जनार्दन सिग्रीवाल की गाड़ी पर हमला
बिहार के सीवान जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिग्रीवाल और सीवान के डीएम मुकुल कुमार पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला किया था. बीजेपी सांसद और डीएम महाराजगंज अनुमंडल के टेंगड़ा हरकेशपुर गांव में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन का निरीक्षण करने आए थे. गनीमत रही कि मौके पर पुलिस टीम भी मौजूद थी. ग्रामीणों के हमले के दौरान पुलिस भी तत्काल एक्शन में आ गई और डंडे फटकार कर ग्रामीणों को खदेड़ा गया.
इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की पहल पर केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत हुआ है. इसके लिए जिला प्रशासन ने महाराज अनुमंडल के टेंगड़ा हरकेशपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन को चिन्हित किया था. इसी जमीन को देखने के लिए सांसद सिग्रीवाल और डीएम मुकुल कुमार गांव में पहुंचे थे.
प्रस्तावित जमीन पर है ग्रामीणों का कब्जा
वहां जाने पर पता चला कि इस जमीन पर पहले से ग्रामीण काबिज हैं. ऐसे में ग्रामीणों को लगा कि सांसद और अधिकारी उस जमीन को खाली कराने आए हैं. इसी अफवाह के चलते ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि ग्रामीण अचानक से उग्र हो गए और लाठी, डंडे और ईंट-पत्थर से डीएम और सांसद के ऊपर हमला बोल दिया. पुलिस के मुताबिक अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस घटना में किसी को चोट लगी या नहीं.
ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. उधर, ग्रामीणों का कहना है कि इस जमीन पर वह कई वर्षों से काबिज हैं और यहां उन्होंने अपना घर मकान बना लिया है. अब ये अधिकारी उनसे जमीन खाली कराना चाहते हैं.