

Viral News: स्कॉटलैंड की एक युवा महिला हाल ही में एक हैरान करने वाली स्थिति में फंस गई. उसकी जिंदगी पहले खुशहाल थी, लेकिन अब वह परेशान है. यह सब तब शुरू हुआ जब उसे अपने होने वाले ससुर के बारे में एक चौंकाने वाला सच पता चला. महिला ने टिंडर नाम की डेटिंग ऐप पर एक युवक से मुलाकात की. दोनों का रिश्ता जल्दी ही सीरियस हो गया. शादी की बात शुरू हुई तो युवक ने सोचा कि अब अपनी गर्लफ्रेंड को अपने माता-पिता से मिलवाना चाहिए.
बार में हुई मुलाकात
एक दिन दोनों पास के एक बार में गए. वहां युवक ने अपने पिता से उसकी मुलाकात कराई. लेकिन महिला को देखते ही झटका लगा. उसने तुरंत उस शख्स को पहचान लिया. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने “रिलेटिवली ब्लॉन्ड” नाम के पॉडकास्ट में अपनी कहानी बताई. उसने कहा कि पिछले क्रिसमस के मौके पर उसने इसी शख्स को डेट किया था. तब उसे नहीं पता था कि वह उसका होने वाला ससुर है. वह उस समय बहुत जवान दिखता था.
अजीब स्थिति में फंसी महिला
यह खुलासा होने के बाद महिला शर्मिंदगी और उलझन में पड़ गई. अब उसे समझ नहीं आ रहा कि अपने रिश्ते के साथ क्या करे. वह अपने बॉयफ्रेंड से प्यार करती है और रिश्ता गंभीर है. लेकिन उसके पिता के साथ पुरानी डेटिंग की बात उसे परेशान कर रही है. इस घटना ने महिला को सोच में डाल दिया है. वह अपने रिश्ते के भविष्य को लेकर उलझन में है. एक तरफ उसका प्यार है, दूसरी तरफ यह अजीब संयोग. वह भावनाओं और इस अनचाहे सच के बीच फंस गई है. अब वह सोच रही है कि आगे क्या कदम उठाना सही होगा.