Viral: गांव के छोरे के प्यार में दीवानी हुई अमेरिकन लड़की, शादी करने दौड़ी चली आई भारत!

Viral: गांव के छोरे के प्यार में दीवानी हुई अमेरिकन लड़की, शादी करने दौड़ी चली आई भारत!

चर्चा में जैकलीन और चंदन की लव स्टोरी

सोशल मीडिया पर प्यार के कई अनोखे किस्से सामने आते रहते हैं. हाल ही में ऐसी ही एक लव स्टोरी वायरल हुई है, जिसमें देसी छोरे के प्यार में एक अमेरिकी लड़की इस कदर पागल हुई कि उससे शादी करने के लिए सात समंदर पार करके भारत चली आई.

कहते हैं कि इश्क में डूबे इंसान को न तो सरहद दिखती है, और न ही मजहब. वहीं, जब बात सच्चे प्यार की हो, तो इंसान सब कुछ छोड़कर बस उसी के खयाल में डूब जाता है. अमेरिका की जैकलीन फोरेरो (Jaclyn Forero) की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.

पेशे से फोटोग्राफर जैकलीन की मुलाकात आंध्र प्रदेश के रहने वाले चंदन से इंस्टाग्राम पर हुई थी. जब वह चंदन की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर आईं, तो उसकी सादगी और गर्मजोशी से आकर्षित हो गईं, और उन्हें प्यार हो गया.

जैकलीन और चंदन की लव स्टोरी ‘हाय-हेलो’ से शुरू हुई, जो आगे चलकर दिल छू लेने वाली बातचीत में बदल गई. अगले 14 महीनों में दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए, और अब कपल शादी के पवित्र बंधन में बंधने की योजना बना रहा है. ये भी देखें: Viral: पतले लोगों को देंगे 20% तक डिस्काउंट, रेस्टोरेंट ने ग्राहकों को दिया अनोखा चैलेंज; देखें वीडियो

विदेशी महिला की दिल छू लेने वाली लव स्टोरी

दिलचस्प बात यह है कि चंदन से जैकलीन उम्र में 9 साल बड़ी हैं, लेकिन यह एज गैप कभी उनके रिलेशनशिप में दीवार नहीं बन सका. जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल jaclyn.forero से 45 सेकंड की अपनी और चंदन की लव स्टोरी शेयर की है, जिसे करोड़ों लोगों ने देखा और पसंद किया है. ये भी देखें: Viral: पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होता है ऐसा सलूक! वायरल हुआ ये वीडियो

लोग सच्चे प्यार की मिसाल देते हुए जैकलीन की जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो कई लोगों ने चंदन की मुस्कान की तारीफ की है. जैकलीन की यह कहानी दिखाती है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती, और यह किसी भी दूरी को पार कर सकता है. ये भी देखें:Viral: मगरमच्छ को शख्स ने यूं लगाया गले, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *