
ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब सोशल मीडिया पर कुछ वायरल न होता हो। हर दिन लोग कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ही देते हैं। कुछ लोग खुद वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं तो कुछ लोगों को जैसे ही कुछ अतरंगी दिखता है तो वो उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। आपअगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे कई वायरल वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है तो आइए फिर आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक आदमी ठेला लेकर सड़क पर उतरा हुआ है। उस ठेले में नकली दिमाग रखा हुआ है। ठेले पर लगे अलग-अलग बोर्ड पर लिखा है, ‘आलू लेलो, कांदा लेलो, दिमाग लेलो। बिंदास खर्चा करो, पैसा नहीं दिमाग।’ इसके अलावा भी कई चीजें लिखी हैं जैसे दिमाग लगाओ पैसा बचाओ। वीडियो में वो आदमी उस नकली दिमाग को बेचता हुआ नजर आ रहा है। वो बोलता है, ‘आपकी कोई GF जो बहुत खर्चा करती हो तो उसे बचाए और आज ही नया दिमाग अपने घर पर ले जाएं।’ इसके अलावा वो बोलता है, ‘नया दिमाग ले जाइए और टॉक्सिक रिलेशनशिप से छुटकारा पाइए, टॉक्सिक रिलेशनशिप से 100% छुटकारा।’
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर pehlapyar.in नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बेंगलुरु कमजोर लोगों के लिए नहीं है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हिंदी में मत बोल भाई। दूसरे यूजर ने लिखा- 300 के 2, 500 के 3, मैं 50 ज्यादा क्यों दूं 3 लेकर। वहीं एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
-