बेगूसराय में पारा 40 डिग्री पार… और मंत्री जी ने बांट दिए 500 कंबल, खबर फैली तो खूब हुई फजीहत

बेगूसराय में पारा 40 डिग्री पार... और मंत्री जी ने बांट दिए 500 कंबल, खबर फैली तो खूब हुई फजीहत

गर्मी में कंबल बांटते मंत्री जी.

बिहार एक गजब का प्रदेश है. यहां से अक्सर अजब-गजब खबरें सामने आती रहती हैं. इसी क्रम में बेगूसराय से भी कुछ ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जिसकी हर कहीं चर्चा हो रही है. यहां तपती गर्मी के मौसम में राज्य के खेल मंत्री ने 500 लोगों को कंबल बांट दिए.

आमतौर पर यह देखा जाता है कि ठंड के दिनों में किसी निजी संस्था, एनजीओ या फिर राजनीतिक दलों से जुड़े हुए लोग जरूरतमंदों के बीच जरूरी सामान का वितरण करते हैं. कई बार ऐसी खबरें भी आती हैं जिन में यह स्पष्ट होता है कि मंत्री या फिर किसी प्रभावशाली व्यक्ति ने जरूरतमंदों के बीच जरूरी सामान का वितरण किया है. ऐसी ही एक खबर राज्य के बेगूसराय जिले से है जो अब सुर्खी बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि बेगूसराय जिले के मंसूरचक प्रखंड के अहियापुर में गत छह अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस मनाया जा रहा था. इस मौके पर बिहार सरकार के खेल विभाग के मंत्री सुरेंद्र कुमार उपस्थित थे. उन्होंने इस मौके पर अपनी पार्टी का बखूबी बखान किया. खेल मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की आत्मा है. भारतीय जनता पार्टी का संगठन बिहार में नहीं बल्कि देश के कोने-कोने में फैला हुआ है. उन्होंने मौके पर अपनी पार्टी के बारे में जमकर बखान किया, साथ ही साथ बिहार की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी की अहमियत को भी बताया.

500 लोगों को बांट दिए कंबल

पूरे आयोजन का सबसे दिलचस्प पहलू यह रहा कि खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने इस भीषण गर्मी में तकरीबन 500 से भी ज्यादा लोगों के बीच अपने हाथों से कंबल का वितरण किया. अब यही कंबल का वितरण लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है.

40 डिग्री से भी ज्यादा तापमान

इधर बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है. राज्य के करीब करीब सभी जिलों में सामान्य तापमान भी 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है. कई जगह तो पारा 40 डिग्री पार भी है. ऐसे में राज्य के खेल विभाग के मंत्री की तरफ से इस भीषण गर्मी में कंबल का वितरण किए जाने की खबर तमाम जगहों पर चर्चा का विषय बनी है और लोग इस खबर पर चटकारे ले रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस आयोजन में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष के साथ ही मंडल महामंत्री, सरपंच और कई अन्य तमाम लोग भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *