
यूपी से एक बहुत ही हैरतअंगेज करने वाली खबर सामने आ रही है जहां नई नवेली दुल्हन ने अपना पति के उपर गंभीर आरोप लगाया. पत्नी ने साफ तौर पर कहा है कि उसका पति गे है. रात में साथ रहने के बजाय उठ उठ कर मेकअप करता रहता है. शादी के बाद पत्नी बहुत खुश थी. लेकिन सुहागरात में लड़के की हरकत देख उसके होश उड़ गए. दुल्हन को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि जिस लड़के के साथ उसने जीवन भर उम्र बिताने की कस्में खाई वो गे निकला.
दुल्हन ने इस बात की चर्चा अपने घर में कर दी. इसको लेकर परिजनों ने इसकी शिकायत राज्य महिला आयोग में कर दी. दुल्हन ने ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति गे है. महिला का आरोप है कि ससुराल वालों ने धोखे से उनकी शादी बिना बताए करवा दी. दोनों परिवार के सहमति के साथ ही शादी तय हुई थी. शादी से पहले जब भी लड़की लड़के को मिलने बुलाती थी. वो दूरी बना लेता था. रात में जल्दी सोने का बहाना बना कर बात को टाल देता था. आरोप ये भी है कि व्वायस कॉल में बात न कर हमेशा मैसेज में बात करता था.