

9 April Weather Updates: अप्रैल महीने की शुरुआत में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि राजधानी में दिन में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके अलावा लू का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. लगातार तापमान बढ़ने की वजह से टूरिस्ट प्लेसेज पर पर्यटकों की तादाद भी कम हो रही है यह हाल ना सिर्फ राजधानी दिल्ली-एनसीआर का है बल्कि अन्य राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब में गर्मी अपना कहर बरपा रही है.
हीटवेव के हालात
दिल्ली में सोमवार को इस मौसम का सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया. सफदरजंग में पारा 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 5.1 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली और उत्तर व मध्य भारत के कई हिस्सों के लिए हीटवेव (गर्मी की लहर) का अलर्ट जारी किया था. दिल्ली के अलावा, उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में भी हीटवेव की संभावना है.
इन जगहों पर बिगड़ रहे हालात
हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भी को गर्मी का असर दिख सकता है. हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में 7 से 10 अप्रैल तक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 9 अप्रैल तक और मध्य प्रदेश में 8 से 10 अप्रैल तक हीटवेव की स्थिति रह सकती है. आईएमडी ने यह भी संकेत दिया है कि राजस्थान, गुजरात, ओडिशा और महाराष्ट्र के लगभग 21 शहरों में आने वाले दिनों में हाई तापमान दर्ज किए जाने की संभावना है, जो देश के बड़े हिस्से में तीव्र गर्मी की स्थिति के शुरू होने का संकेत है.
सरकार ने लोगों को किया सतर्क
राष्ट्रीय राजधानी में तापमान बढ़ने की वजह से भीषण गर्मी और उष्ण लहर की हालत के बीच दिल्ली सरकार ने मंगलवार को लोगों को सुरक्षित रहने, लू और गर्मी से संबंधित बीमारियों से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी एक नोटिफेकेशन में चेतावनी दी गई है कि ज्यादा गर्मी या लू लगने से खासकर बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, बाहर काम करने वालों और पहले से ही बीमार लोगों जैसे कमजोर लोगों में स्वास्थ्य संबंधी गंभीर जटिलताएं हो सकती हैं.
लू लगने के लक्षण
IMD के ‘कलर कोड’ के मुताबिक ‘येलो अलर्ट’ का मतलब है सावधान रहें और लोगों को गर्मी के संपर्क में आने से बचने, हल्के, हल्के रंग के और ढीले सूती कपड़े पहनने तथा अपने सिर को ढकने की सलाह दी जाती है. लू लगने के लक्षणों को ‘हीट स्ट्रेस’ के रूप में भी जाना जाता है, जिसमें तेज बुखार, बेहोशी, सूखी और लाल त्वचा, उल्टी, मांसपेशियों में ऐंठन, सांस लेने में तकलीफ और भ्रम के लक्षण शामिल हैं.