
स्विगी का ठंडा रिस्पॉन्स
चयनिका ने बताया कि वह द गुड बाउल की नियमित ग्राहक रही हैं, लेकिन इस घटना के बाद उनका भरोसा पूरी तरह टूट गया. जब उन्होंने इसकी शिकायत स्विगी से की, तो जवाब आया-“रिफंड कर दिया गया है!” गुस्से में चयनिका ने स्विगी और द गुड बाउल को टैग करते हुए लिखा, “धन्यवाद @swiggyindia और @thegoodbowlindia, जब मैंने चावल का बाउल ऑर्डर किया, तो आपने मुझे कीड़े खिला दिए! आपके लिए ग्राहकों की सेहत और सफाई कोई मायने नहीं रखती? और स्विगी का जवाब बस – ‘हमने रिफंड कर दिया.’ क्या यह मज़ाक है?” जब चयनिका ने गुड बाउल के इंस्टाग्राम हैंडल से संपर्क किया तो वहां से बस उनका नंबर मांगा गया और फिर कोई जवाब नहीं मिला.
कंपनियों ने दी सफाई
स्विगी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “हाय चयनिका, ऐसा नहीं होना चाहिए था. कृपया हमें ऑर्डर की डिटेल्स डीएम करें, ताकि हम इसे टीम तक पहुंचा सकें.” वहीं, द गुड बाउल ने कहा, “हमें बहुत खेद है कि आपको इस अनुभव से गुजरना पड़ा. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही समाधान निकालेंगे.”
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस मामले पर गुड बाउल और स्विगी की खूब खिंचाई की. एक यूजर ने लिखा, “ये क्या बकवास है! अब से बाहर का खाना बंद!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “गुड बाउल? अब तो इसे ‘बैड बाउल’ कहना चाहिए!” एक अन्य यूजर ने तो आरोप जड़ दिया कि स्विगी और ये क्लाउड किचन ग्राहकों की सेहत के साथ खेल रहे हैं. इन्हें तुरंत बैन किया जाना चाहिए.