लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 6 साल की बच्ची से रेप करने की कोशिश की गई। यह हरकत 55 साल के एक गार्ड द्वारा की गई है। लोगों ने गार्ड को पकड़ लिया और उसे चप्पलों और बेल्टों से पीटा। फिर उसका मुंह काला कर उसे घुमाया गया। तब भी लोग उसे बेल्ट और चप्पलों से मारते रहे। पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानिए पूरा मामला
यह घटना मुरादाबाद के सिविल लाइंस एरिया के क्लब के पास की है। बच्ची की मां के मुताबिक उसके पति की चाय की स्टॉल है। आरोपी वहीं चाय पीने आता था। जान-पहचान हो जाने के कारण वह कभी-कभी घर भी आने लगा। 1 अप्रैल को जब वह घर आया तो महिला किसी काम से बाहर गई हुई थी। घर में बच्ची अकेली थी। आदमी ने मौका देखकर बच्ची के कपड़े उतार दिए। उसके साथ गन्दी हरकत करने लगा। जब उसने रेप करने की कोशिश की तो मां पहुँच गई और शोर मचाने लगी।
बच्ची बोली परेशान कर रहे अंकल
शोर की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग इक्कठे हो गए। तब तक वह भाग गया। मंगलवार को जब वह लोगों को दिखा तो सबने पकड़ लिया। उसके मुँह पर कालिख पोती। फिर चप्पलों से पीटते हुए पुलिस के पास ले गए। बच्ची ने अपनी मां को बताया कि अंकल ने उसे डांटा। वह रो रही थी तो उसे परेशान कर रहे थे।