Just Abhi
आईपीएल में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड कहां जाता है। यहां पर 23वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंल और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला होगा। वैसे देखे तो मौजूदा सीजन में गुजरात की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने अब तक 4 मैच खेले है, इसमें से उन्होंने 3 मुकाबलों के अंदर जीत दर्ज की है, जबकि एक मुकाबले में हार का सामना किया है।
इसी के साथ ही दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 4 मैच खेले है, इसमें से 2 मुकाबले में जीत और 2 मैच में हार का सामना किया है। गुजरात ने मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से जीता, जबकि राजस्थान ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब को हराया। अब दोनों टीमें जीत के साथ अहमदाबाद में अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी। ऐसे में जानते हैं अहमदाबाद की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
वहीं, अहमदाबाद की पिच के बारे में बता दें कि यहां पर बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। इस पिच पर अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। गेंदबाजों को भी यहां पर सहायता मिलती है, जबकि स्पिनर्स को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस मैदान पर सबसे बड़ा टीम स्कोर पंजाब किंग्स ने मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ ही बनाया। पंजाब ने 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन का स्कोर खड़ा किया।
टीमें इस प्रकार-
गुजरात टाइटंस:
शुभमन गिल (कप्तान) साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल कगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, करीम जनत
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, संजू सैमसन (कप्तान),यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना,तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा