कांग्रेस ने तहव्‍वुर राणा से द‍िखाई हमदर्दी, सोशल मीडिया पर कटा बवाल, लोग बोले सिब्बल या सिंघवी कौन करेगा पैरवी!.

26/11 Mumbai Attack Accused Tahawwur Rana: मुंबई हमले का मास्टर माइंड तहव्वुर हुसैन राणा अब भारतीय एजेंसियों के गिरफ्त में है. जांच एजेंसी एनआईए आज उसे लेकर अमेरिका से भारत पहुंची. इस बीच राणा को लेकर सोशल मीडिया पर बहस हो रही है. लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे नरपिशाच के ट्रायल की जरूरत नहीं है, उसे तत्काल फांसी दी जाए जबकि कुछ लोग फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग कर रहे हैं. उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने तहव्‍वुर हुसैन राणा के प्रति हमदर्दी दिखाते हुए कह दिया कि कसाब की तरह तहव्वुर हुसैन राणा को भी सुनवाई का मौका मिलना चाहिए.

इस पर बीजेपी ने तीखा पलटवार क‍िया है.  पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से सवाल किया कि क्या वे आतंकवादियों के साथ खड़े हैं? कांग्रेस उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने लिखा, कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है. पृथ्वीराज चव्हाण के बयान से साबित होता है कि कांग्रेस की नीति है कि हर आतंकी को कोर्ट में बिठाकर चाय पिलाई जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *