
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए या फिर कब क्या देखने को मिल जाए, कौन जानता है। आप सोशल मीडिया पर जितना स्क्रोल करेंगे, आपको उतने ही वीडियो और फोटो देखने को मिलेंगे और हर एक पोस्ट के बाद दूसरे में क्या मिलेगा, आप कभी भी इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या फिर एक्स जैसा कोई दूसरा प्लेटफॉर्म हो, हर जगह लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं और हर दिन इनमें से कुछ पोस्ट वायरल भी होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बहुत कुछ नहीं है लेकिन जो भी है, वो आपको हैरान कर देगा कि ऐसी रील क्यों बनाई। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की जो मेट्रो में सफर कर रही है वो अपने फोन का कैमरा ऑन करती है, फोन को नीचे एक जगह पर सेट करती है और इसके बाद वो उठकर डांस या एक्टिंग नहीं करती बल्कि वो वहां से भागने लगती है और भागते हुए दूर चली जाती है। मेट्रो में बैठे दूसरे लोग कभी उसे देखते तो कभी कैमरे की तरफ देखते। उन्हें भी समझ में नहीं आया कि ये क्या था। कुछ लोगों को तो हंसी भी आ गई।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर khushivideos1m नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘लंका क नायक।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मौत आ जाए परन्तु इतना कॉन्फिडेंस न आए। दूसरे यूजर ने लिखा- लड़की की हिम्मत को सलाम है, इसको इतने लोगों के बीच में भी शर्म नहीं आई। तीसरे यूजर ने लिखा- रील बनाने नहीं आती मगर शर्म तो आती होगी। चौथे यूजर ने लिखा- पागलों की कमी नहीं है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
-