Just Abhi
हरियाणा व पंजाब के अंदर नई रेल लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। रेलवे विभाग द्वारा
अंबाला से जालंधर तक तीसरी नई रेल लाइन डाली जाएगी। इस स्कीम पर करीबन 3200 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। इससे साथ लगती भूमि अधिग्रहण करने से जमीन के रेट भी हाई होंगे।
आपको बता दें कि रेलवे ने इस मार्ग पर लगातार बढ़ रही रेलों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। इस स्कीम के तहत रेलवे ने सर्वे कार्य कर लिया है। वहीं रेलवे के निर्माण विभाग ने भी प्रस्ताव तैयार करके रेलवे बोर्ड के पास मान्यता के लिए भेज दिया है।
इस नई लाइन के लिए हरियाणा और पंजाब में 20 से 30 फुट तक जालंधर से अंबाला की तरफ आने वाली पुरानी लाइन के साथ ही भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
आपको बता दें कि मिली जानकारी मुताबिक आगामी कुछ दिनों में इस प्रस्ताव पर मोहर लग जाएगी। इसके बाद इस योजना के तहत हरियाणा और पंजाब की सरकारों के साथ मिलकर भूमि अधिग्रहण का कार्य करेगी। भूमिग्रहण को लेकर रेलवे व केंद्र सरकार की तरफ से लोगों को धनराशि भी वितरित की जाएगी। इससे भी पूरी जानकारी सर्वे रिपोर्ट में दर्ज की गई है।
153 किमी लंबी लाइन
आपको बताया कि अंबाला रेल मंडल के अधीन नई रेल लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। लगभग 153 किलोमीटर लंबी रेल लाइन अंबाला से लेकर जालंधर तक बिछाई जाएगी। यह कार्य 2 चरणों में होगा। पहले चरण में अंबाला से लुधियाना तक और दूसरे चरण में लुधियाना से जालंधर तक रेल लाइन डाली जाएगी ताकि पूर्व में चल रही ट्रेनों का संचालन बाधित न हो।
विनोद भाटिया, डीआरएम, अंबाला मंडल ने बताया कि दिल्ली से अंबाला और अंबाला से जालंधर तक नई रेल लाइन को लेकर सर्वे किया जा चुका है। इसके लिए संबंधित विभाग ने इसे रेलवे बोर्ड के सुपुर्द किया है। आगामी जो भी निर्देश मिलेंगे, उसके तहत ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।