Just Abhi
हरियाणा से राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने कहा है कि सामाजिक समरस्ता के प्रतीक संत शिरोमणी भगत धन्ना जी की जयंती को 20 अप्रैल को जींद के उचाना क्षेत्र के पालवा गांव में मनाया जाएगाए जिसमें चार बड़े संकल्प जल बचाने, जमीन बचाना, पर्यावरण संरक्षण और संस्कृति बचाने के होंगे। जयंती कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। सिरसा की जाट धर्मशाला में भगत धन्ना जी जयंती को लेकर आयोजित कार्यक्रम में सांसद सुभाष बराला ने जयंती का निमंत्रण भी दिया।
सांसद सुभाष बराला ने कहा कि भगत धन्ना जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जल बचाने की पहल पर विचार होगा। हम जल के प्रति समर्पित होंगे तभी भविष्य में जल संकट से निपट पाएंगे। यह कदम उठाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जमीन को भी बचाना होगाए कभी ज्यादा खाद डाल कर तो कभी आग लगाकर जमीन की उर्वरा शक्ति को हम खुद नष्ट कर रहे हैं, जिसे रोकना चाहिए। तीसरा सबसे बड़ा संकल्प पर्यावरण संरक्षण का है। पर्यावरण को संरक्षित नहीं कर पाएंगे तो भविष्य में मुश्किलें आएगी और चौथा संकल्प संस्कृति को बचाने का है। पश्चिम स यता के चक्कर में हम हमारी संस्कृति को भूल बैठे हैं, जो सही नहीं है।
उन्होंने आमजन से अपील की कि वे भगत धन्ना जी की जयंती कार्यक्रम में बड़ी सं या में हिस्सा लें। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट, डबवाली जिलाध्यक्ष रेणू शर्मा, भगत धन्ना ट्रस्ट के पदाधिकारी अमरीक सिंह राही, धाड़न खाप के प्रधान सूरजभान, हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा, नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप, भाजपा सिरसा प्रभारी वेद फुला, जाट धर्मशाला के प्रधान शीशपाल, हनुमान कुंडू, बिमला सिंवर, अमर सिंह घोटिया, अमन चोपड़ा, निताशा सिहाग, समाजसेवी रघुवीर कड़वासरा, हनुमान गोदारा, रोहताश जांगड़ा, कपिल सोनी, गंगा राम ढाका एडवोकेट, पार्षद नंदलाल बैनिवाल, सुमन शर्मा, सुरेंद्र भादू, राधे राम सहारण, आतीश लाखलान, रोहताश पलथानिया व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।